कैंसर विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी फरवरी माह में नवग्रह आश्रम में होगी

भीलवाड़ा-
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में कैंसर परामर्श एवं चिकित्सा इकाई द्वारा कैंसर विषय पर द्वितीय राष्ट्रीय संगोष्ठी जयपुर में गुरूवार को आयोजित की गई। इसमें जिले के मोतीबोर का खेड़ा स्थित श्री नवग्रह आश्रम के संस्थापक हंसराज चोधरी की अगुवाई में 6 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने भाग लिया। इस दौरान अगली कैंसर विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी नवग्रह आश्रम मोतीबोर का खेड़ा में करने का प्रस्ताव दिया गया जिस पर आयोजकों ने सहर्ष स्वीकार कर लिया है। इसका आयोजन फरवरी 2020 में प्रस्तावित होगा।

प्रोफेसर मीता कोटेचा ने बताया कि राष्ट्रीय आयुर्वेदिक संस्थान में आयोजित कैंसर सेमिनार में आयुर्वेद से कैंसर का उपचार किस प्रकार से किया जा सके, इस पर इस पर विस्तृत चर्चा की गई। देश भर से आए अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किये साथ ही आयुर्वेदिक तरीके से कैंसर का ईलाज कर रहे विशेषज्ञों ने भी इसमे भाग लिया।
नवगृह आश्रम के संस्थापक हंसराज चैधरी ने इस मौके पर अपने अनुभव बताए कि नवगृह आश्रम भीलवाडा में कैंसर जैसी बीमारी का आयुर्वेद पद्धति से इलाज किया जा रहा है और चैधरी ने दावा किया कि अब तक लगभग 25 हजार कैंसर पीडितों को लाभ मिल चुका है। आश्रम में कैंसर, किडनी जैसी गंभीर बीमारियों पर अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा रिसर्च किया जा कर उनका उपचार किया जा रहा है। निरन्तर ओषधिय उत्पादन का कार्य भी उच्चगुणवत्ता के साथ सुचारू है।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के निर्देशक डॉ. संजीव शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए। इस दो दिवसीय कैंसर सेमिनार के अन्तिम दिन डॉ. योगेश बेन्डाले, डॉ. अखिलेश भार्गव एव सर्वेश अग्रवाल ने कैंसर की आयुर्वेद चिकित्सा व आहार विहार पर व्याख्यान प्रस्तुत किये। चर्चा में डॉ. ओमप्रकाश दाधीच, डॉ. ललित मोहन शर्मा ने प्रतिभागियों के प्रश्नों का समाधान किया।

आयोजन सचिव, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के केंसर विशेषज्ञ डा. शरद पोरटे ने बताया कि कुल मिलाकर अय आयोजन आयुर्वेद के इतिहास व केंसर के उपचार के लिए मील का पत्थर साबित होगा। नवगृह आश्रम के संस्थापक हंसराज चैधरी ने आयोजन सचिव, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के केंसर विशेषज्ञ डा. शरद पोरटे से मुलाकात कर उनको आश्रम का साहित्य भेंट किया तथा अगली कैंसर विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी नवग्रह आश्रम में करने का प्रस्ताव दिया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। उन्होंने आश्रम की चिकित्सा पद्वति के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि वो स्वयं शीघ्र आश्रम का अवलोकन कर आगामी कार्य योजना तैयार करेगें।
जयपुर में संपन्न राष्ट्रीय संगोष्ठि में श्री नवग्रह आश्रम के संस्थापक हंसराज चोधरी की अगुवाई में 6 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल में आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डा.शिवशंकर राड़, डा. लोकपाल आर्य, डा. प्रदीप चोधरी, डा. जितेंद्र कुमार व सुरेंद्र सिंह ने भाग लिया।

error: Content is protected !!