भू-माफिया ने जोधपुर में हड़पी वायुसेना की जमीन

नई दिल्ली। राजस्थान के जोधपुर में भी आदर्श और सुकना घोटाले सरीखा सैन्य भूमि हड़पने का मामला सामने आया है। भू-माफिया द्वारा वायुसेना स्टेशन से महज 100 मीटर के फासले पर स्थित भूखंड की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करा लेने संबंधी इस मामले की शिकायत रक्षा मंत्री एके एंटनी से की गई है।

रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों का इस संबंध में कहना है कि रक्षा भूमि के प्रबंधन से जुड़े सभी मामलों को गंभीरता से लिया जाता है और तथ्यों की माकूल पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। लेकिन, वायुसेना मुख्यालय ने जोधपुर वायुसेना स्टेशन के नजदीक सैन्य जमीन को फर्जीवाड़े से हड़पने के कथित आरोपों पर कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया।

इस बारे में पूछे जाने पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने इतना ही कहा कि सैन्य जमीन का प्रबंधन रक्षा संपदा विभाग के पास है। मीडिया द्वारा उजागर मामले के मुताबिक भूमाफिया ने जोधपुर वायुसेना स्टेशन से लगी जमीन की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराकर उसका उपयोग भी परिवर्तित करवा लिया। बताया जा रहा है कि सैन्य उपयोग के लिए अधिग्रहीत जमीन का इस्तेमाल रिहाइश के लिए करने की तैयारी है। इस जमीन को वायुसेना ने 1986 में अधिग्रहीत किया था। लेकिन, 2005 तक यह जमीन वायुसेना को नहीं मिल पाई। संयुक्त सर्वे के बाद जमीन का दाखिल-खारिज अब तक नहीं हो पाया। जबकि, इस बारे में वायुसेना के अधिकारियों ने कई बार जिला प्रशासन और राज्य सरकार के अधिकारियों को लिखा। सेना की पूर्वी कमान के क्षेत्र में तीन साल पहले सामने आए सुकना सैन्य भूमि घोटाले में जनरल रैंक के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को कोर्ट मार्शल का सामना करना पड़ा।

दैनिक जागरण द्वारा उठाए गए आगरा में सैन्य जमीन पर बने बंगले की जमीन पर होटल बनाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट भी अधिकारियों को फटकार लगा चुका है। मुंबई में आदर्श सोसाइटी बनाने से संबंधित घोटाले की जांच सीबीआइ कर रही है।

error: Content is protected !!