एक दर्जन गांवों में मनरेगा कार्य बंद

फ़िरोज़ खान
बारां 11 नवंबर । शाहबाद ब्लॉक के एक दर्जन गांवों में मनरेगा कार्य चालू नही होने से सहरिया समुदाय के लोग बेरोजगार बैठे हुए है । रोजगार के अभाव में कई परिवार मौसमी पलायन कर गये । इन्होंने विकास अधिकारी के नाम लिखित में प्रार्थना पत्र देकर मनरेगा कार्य चालू करने की मांग की है । स्वास, मझारी, गुवाड़ी, डूडावर, छिपोल, रानीपुरा, धुँवा, सनवाडा, गोयरा, नयागांव के लोगो ने बताया कि मनरेगा बन्द होने के वजह लोग बेरोजगार बैठे हुए है । इन्होंने बताया कि इन दिनों काम नही चलने से लोग घरो पर बेरोजगार बैठे हुए है । कई परिवार रोजगार की तलाश में मौसमी पलायन कर गये । रानीपुरा निवासी गुलाब बाई, भागवती बाई, रानी बाई गुवाड़ी निवासी साबूती बाई, मुन्नी बाई, फुलवती बाई, मोतीलाल, मांगीलाल, वीरेंद्र, किशन स्वास निवासी कमला बाई, गिरजा बाई, नाथी बाई, सीमा बाई, सुंदर बाई, राजवंती बाई मझारी निवासी मीना बाई, साबो बाई, लक्ष्मी बाई, सावित्री बाई, माखनदे बाई, युवा मंच के सदस्य रवीना, अजय कुमार, राजेन्द्र, राहुल डूडावर निवासी सोमवती बाई, आशा बाई, सुनीता बाई, उम्मीदी बाई, कला बाई बिरमानी निवासी तुलसा बाई, अनारकली बाई, शीला बाई, कैलाशी बाई, अमरोद निवासी कपूरी बाई, गीता बाई, संपत बाई, प्रेम बाई, बादल सिंह, रतीराम, राकेश छिपोल निवासी मथरी बाई, नथीया बाई, जालम, अजय गोयरा निवासी राजो बाई, रेशमा बाई, काशी बाई, हरिचरण बसेली निवासी बिंदा बाई, कंचन बाई, रीना बाई, कल्लूराम, सीताराम लेदरा निवासी तिज्यो बाई, भूटिया बाई, जानकी बाई, कमलेश बाई ने बताया कि काम नही चलने की वजह से लोग घरों पर बैठे हुए है । जाग्रत महिला संगठन के कार्यकर्ता प्रेमचंद सहरिया व बैजंती बाई ने इन गांवो में मनरेगा कार्य चालू करने की मांग की है । इस सम्बंध में विकास अधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि में इन गांवो की डिमांड को दिखवाता हूँ । जहाँ मनरेगा कार्य नही चल रहे होंगे वहाँ प्राथमिकता से कार्य चालू किये जाकर लोगो को रोजगार उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता है । इन गांवो में कार्य शुरू करवा दिए जाएंगे ।

error: Content is protected !!