सिलोरा व हरिपुरा में पेयजल संकट

फ़िरोज़ खान
बारां 27 नवंबर । शाहाबाद ब्लॉक के गांव सिलोरा व हरिपुरा गांवो में लोग पेयजल संकट से त्रस्त है । सिलोरा निवासी रामवती बाई, कल्लो बाई, विमला बाई, गुलाबी बाई, लाडो बाई, संपत बाई ने बताया कि गांव के लम्बे समय से टयूबवेल खराब पड़े हुए है । एक टयूबवेल सहरिया बंगले पास लगाया था जिसमें पत्थर फंसा हुआ है । दूसरे टयूबवेल में ठीक करते समय लाइन व मोटर तथा पंखा नीचे चले गये । इसबात को दो वर्ष हो गये तब से ही खराब पडे हुए है । बंगला सहरिया बस्ती विद्यालय भवन के पास करीब 60 परिवार निवास करते है । वर्तमान में इस बस्ती के लोग कॉलोनी में लगी टयूबवेल से पानी लाते है । उन्होंने बताया कि यह दूर पड़ती है । और बिजली का इंतजार करते रहते है । तब जाकर लोगो को पानी मिलता है । पूर्व में कई बार ग्राम पंचायत व जलदाय विभाग को अवगत करा चुके है । उसके बाद भी आजतक समाधान नही हुआ । इस सम्बंध में जलदाय विभाग के सहायक अभियंता आदित्य सक्सेना ने बताया कि ग्राम पंचायत अपने स्तर पर ठीक करवा सकती है । विभाग के पास बजट का अभाव है । इसी तरह ग्राम पंचायत नाटई के गांव हरिपुरा में भी पिछले एक वर्ष से लोगो को पेयजल संकट से झुजना पड़ रहा है । गांववासी कुंती बाई, काडी बाई, आनंदी बाई ने बताया कि एक वर्ष पानी के लिये परेशानी उठानी पड़ रही है । अभी लोग खेतो में लगी निजी मोटरों से पानी भरकर लाते है । जाग्रत महिला संगठन की महिला कार्यकर्ता जसोदा बाई, कल्ली बाई, शकुंतला बाई, मोहनी बाई ने बताया कि जब भी इन गांवो में संगठन की बैठक करने जाते है तो गांव वाले इसी समस्या को उठाते है । और कई बार हमने भी प्रयास किये मगर सफलता नही मिली । इस कारण यहाँ की महिलाएं नाराजगी प्रकट करती है । उन्होंने ग्राम पंचायत व जलदाय विभाग से समस्या का समाधान की मांग की है । साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही समाधान नही हुआ तो संगठन की महिलाएं ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन कर समाधान की मांग करेगी ।

error: Content is protected !!