राजखेड़ा में काम बंद सहरिया समुदाय को रोजगार की आस

फ़िरोज़ खान
बारां 28 नवंबर । किशनगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत गरडा के गांव राजखेड़ा में मनरेगा कार्य बंद होने से सहरिया समुदाय के लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । कल्याणी बाई, रामनाथ, भरत, राधा बाई, गंगा किशन, कालू, पहलाद, लीला बाई, हेमराज, देवकी, संतोष, कमलेश, मांगीलाल, कपूरी, चुन्नी, जमना, सुगना ने बताया कि गांव के अधिकांश लोग मनरेगा में रोजगार की आस लगाए बैठे है । इसी तरह खाखरा ग्राम पंचायत का गांव जगदीशपुरा में 100 के लगभग सहरिया परिवार निवास करते है । इस गांव में 22 लोगो की मस्टररोल चल रही है । मगर अभी 76 लोग ऐसे है जिनके मनरेगा में रोजगार नही मिल रहा है । सुखवीर, गुड्डी, कुंगर बाई, रज्जो बाई, रमेश, रेखा, गीता बाई, सुनीता, पूजा बाई, कृष्णा बाई, रुक्मणी बाई, सुशीला बाई, कैलाश, रामनिवास, सीता बाई सहित अन्य लोगो ने बताया कि हमारे नाम मस्टररोल में नही आये है । इसी तरह जेतपुरा के 4 श्रमिक माधोपुर में चल रहे मनरेगा मस्टररोल में काम कर रहे है जबकि 19 परिवार ऐसे है जिनके पीएम आवास स्वीकृत हुए यह लोग इसमें काम करेंगे ।मगर अभी भी 15 परिवार ऐसे है जिनके नाम चल रही मस्टररोल में नही आये है । रमेश सहरिया, द्वारक्या बाई, अरविंद सहरिया, काडी बाई, शिमला, हंसराज सहरिया, हरिराम सहरिया, कुंती बाई, मिथलेश सहरिया, चमेली बाई, रामसिंह ने बताया कि हमारे नाम मस्टररोल में नही आये है । इस कारण रोजगार के अभाव मे घर पर बैठे हुए है । जाग्रत महिला संगठन के कार्यकर्ता प्रेमचंद व शकुंतला बाई ने विकास अधिकारी किशनगंज के नाम 43 लोगो का एक प्रार्थना पत्र तैयार कर उनको देकर मनरेगा कार्य शुरू करने की मांग की है ।

error: Content is protected !!