केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा वादा निभाया

जैसलमेर राजस्थान सरकार में अल्पसंख्यक मामलात एवं जन अभाव अभियोग केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने अपनी चुनावी घोषणाओं को धरातल पर उतार अपने विधानसभा क्षेत्र पोकरण को दो बड़े तोहफे दे दिए।।पोकरण की जनता उनका आभार जता रही है। स्वास्थ्य सेवाओं में पिछड़े जिलो में जेसलमेर जिले के पोकरण की गिनती होती है।।परमाणु नगरी और लोक देवता बाबा रामदेव की कर्म स्थली पोकरण में विधानसभा चुनावों में सालेह मोहम्मद द्वारा पोकरण में ट्रॉमा सेंटर खोलने का वादा किया था साथ ही झाबरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने की घोषणा की थी।।सरकार के गठन के ठीक एक साल बाद राज्य सरकार ने पोकरण में ट्रोमा सेंटर खोलने की स्वीकृति जारी कर दी।।जिसके श्रेय केबिनेट मंत्री को जाता है। पोकरण सड़क हादसों की अधिकता की श्रेणी में आता है।।अब ट्रोमा सेंटर खुलने से सड़क हादसों में घायलों और आगजनी जैसी घटनाओं के शिकार मरीजों को तुरंत उपचार मिल पायेगा।।पोकरण में ट्रोमा सेंटर की स्वीकृति के साथ पोकरण निवासियों ने कैबिनेट मंत्री साले मोहम्मद के निवास फतेह मंजिल पहुंच आभार जताया। साले मोहम्मद ने शनिवार को ही ग्राम पंचायत झाबरा में नव स्वीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। उन्होंने बताया कि पोकरण क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।।आने वाले समय मे पोकरण में तीव्र गति से विकास होगा। जनता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं होना पड़ेगा।उन्होंने बताया कि पोकरण में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने के साथ पेयजल,बिजली और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया जाएगा।।

error: Content is protected !!