एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का विवरिणिका विमोचन

बीकानेर। श्री नेहरू शारदा पीठ पी.जी महाविद्यालय में एम.जी.एस विश्वविद्यालय और एन.एस.पी. महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आगामी जनवरी माह की 19 तारीख को आयोजित की जाने वाली एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के विवरणिका का विमोचन किया। अपने उद्बोधन में डॉ. मेघना शर्मा ने स्त्री सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि समाज के इतने सुविकसित होने के बाद भी और महिलाओं के अति शिक्षित होने के बावजूद भी आज महिलायें सुरक्षित क्यों नहीं है। मुख्य अतिथि श्रीमती सुशीला कंवर ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तहत अभिप्रेरित करते हुए कहा कि दृढ़ संकल्प और पक्के इरादे के बलबूते पर आप केवल अपने महाविद्यालय ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहुंच सकते है।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. प्रशान्त बिस्सा ने कहा कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगिण विकास के लिये मैं व मेरा महाविद्यालय परिवार सदैव तत्पर रहे। अंत में महाविद्यालय के मानद सचिव श्री पीयूष पुरोहित ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का संचालन डॉ. प्रीति सक्सेना व डॉ.गौरीशंकर प्रजापत ने किया।

error: Content is protected !!