विशाल प्रदर्शन कर एन आर सी काला कानून वापस लेने के लिए ज्ञापन दिया

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 18 दिसम्बर । अहले जमात ईदगाह कमेठी के नेतृत्व में मुस्लिम समाज ने CAA एवं NRC के विरुद्ध एक विरोध प्रदर्शन रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन दिया । रैली मदरसा अनवारुल उलूम के वसीय मैदान से शुरु होकर प्रमुख मार्गों से होती हुई प्रताप चौक बस स्टैंड पर सभा मे बदल गयी । इस कार्यक्रम में कस्बे के मुस्लिम समाज के महिला व पुरुष शामिल थे । जिसमें CAA एवं NRC का पुरजोर विरोध किया गया । और इन दोनों को वापस लेने तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया गया I सभा को संबोधित करते हुए अहले जमात ईदगाह के कमेठी के नायाब सदर एम इदरीस खान ने कहा कि इस असंवेधानिक एक्ट के नुकसान को जन जन तक पहुंचाएंगे । इस तरह के कोई भी कदम को मुस्लिम समाज मंजूर नहीं करेगा । जामिया मिल्लिया एवं एएमयू अलीगढ़ में छात्रों पर हुए पुलिस हमले की घोर निंदा की I अहले जमात ईदगाह कमेठी के सेकेट्री इनायत हुसैन ने कहा कि कहा कि ये फासीवाद हुकमत के हर भय को समाज से हम निकालेंगे ख़ौफ़ से आज़ादी , भूक से आजादी वाला भारत बनाने के लिए हर मुमकिन प्रयास करेंगे संविधान पर किसी भी तरह का हमला बर्दाश्त नहीं करेंगें I
रैली के दौरान CAA एवं NRC मंजूर नहीं के नारे से शहर गूंज उठा रैली में मुख्य रूप से शहर काजी इस्हाक मोहम्मद, मोमिनांन पंचायत सदर अलादीन अंसारी, हाजी रमजानी अंसारी, गयासुद्दीन अंसारी, छात्रा शेख अफसाना खान, हाफिज मोमिन रजा, रेशमा, गुलिस्ता, तमन्ना, नायब सदर अनवर शाह, सलीम सहारा, शेख इक़बाल हुसैन, शाहिद गहलोत, जाकिर मंसूरी, अख्तर पठान, अहसान शाह, शाहरुख मंसूरी, मोइनुद्दीन, कुतुबुद्दीन, बिट्टू अंसारीसैकड़ो समर्थक व शहरवासी उपस्थित रहे I

error: Content is protected !!