मालाणी का किया स्वागत

बारमेर से दिल्ली को जाने वाली मालाणी एक्सप्रेस का संचालन वापिस शुरू होने पर बारमेर जिले में खुशी की लहर सी छा गई ।मालाणी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक आज़ाद सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार समिति के सदस्यों व आम आवाम ने सुबह मालाणी एक्सप्रेस के बारमेर पहुंचने पर विधि विधान तरीके से स्वागत किया । लोको पायलट का माल्यार्पण करके यात्रियों को मिठाई बांटी ।
युवा नेता आज़ाद सिंह ने बताया कि मालाणी एक्सप्रेस मारवाड़ की पहचान है जिसे केंद्र सरकार ने बन्द करने का निर्णय लिया था उसका आमजन से लेकर विभिन्न प्रकार के सामाजिक संगठनों ने विरोध करके सरकार पर दबाव बनाने का कार्य किया जिसका परिणाम यह हुआ कि मालाणी एक्सप्रेस को यथावत रखा ।सांय मालाणी बचाओ संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन के सामने फटाके फोड़कर खुशी जाहिर की । इस आंदोलन में जिन संस्थाओं ,सामाजिक संगठनों और विशेष रूप से युवाओं का जो योगदान रहा वो प्रशंसनीय है इस दौरान प्रवीण सिंह मिठड़ी ,हाथी सिंह ,दिवान सिंह पांचला , श्रवण सिह ,चम्पक जागिड़ ,जुंजार सिंह ,जाकिर खान बिसाला,खेता खान ,मोहन सिंहः ,हीरगिरी ,उपस्थित रहे

error: Content is protected !!