नागरिकता संशोधन एक्ट को लागू करने के विरोध निकाली विशाल रैली

फ़िरोज़ खान
बारां 20 दिसम्बर । नागरिकता संशोधन एक्ट 2019 को निरस्त करने जामिया अलीगढ़ और अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों का संरक्षण करने तथा देश की अन्य ज्वलनशील समस्याओं के निराकरण को लेकर शुक्रवार को दोपहर नमाज बाद संविधान बचाओ आंदोलन समिति के बैनर तले मांगरोल में विशाल रेली निकाली गई । जहाँ एक विशाल सभा को मंच पर उपस्थित विनोद चौपड़ा, विक्रांत शर्मा , गुरजंट सिंह (अंता), सीताराम खोईवाल (प्रदेश उपाध्यक्ष SDPI), जमील भाई (पूर्व चेयरमैन) , सेफ उल्लाह (अध्य्क्ष WPI) अब्दुल हक़ (पेश इमाम जामा मस्जिद ) काज़ी मुबशशर अली , हाजी पदाधिकारियो ने संबोधित किया , संबोधन में कहा कि एनआरसी लागू करने का निर्णय लेकर धार्मिक आधार पर भेदभाव करने वाला काला कानून नागरिक संशोधन एक्ट बनाया गया है, जो देश के धर्मनिरपेक्ष संविधान की मूल भावना के विरुद्ध और संविधान के अनुच्छेद तो का अतिक्रमण करता है, नागरिकता संशोधन एक्ट को तत्काल वापस लिया जाए, देश में एनआरसी लागू करने का निर्णय बदला जाए। सभा के बाद राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार रामकिशन मीणा मांगरोल को ज्ञापन सौपा। रैली को लेकर मुस्लिम समाज के लोगो सुबह से ही अपने प्रतिष्ठान नही खोले, ओर प्रतिष्ठान बंद रख बड़ी संख्या में शामिल हुए। रैली के दौरान कस्बे के मुख्य मार्गो पर बारां, नाहरगढ़, भावरगढ़, सीसवाली आदि जगहों से आया जाप्ता पूरी तरह मुस्तेद रहा।

error: Content is protected !!