आज दिव्यांग सेवा संस्थान में खत्री मोदी महिला समिति की ओर से दिव्यांग सेवा संस्थान गोपेश्वर बस्ती दिव्यांग मूक बधिर व मानसिक मंद बच्चों के साथ केक काटकर क्रिसमस का त्योहार मनाया गया । बच्चों के गिफ्ट देकर उनका हौसला अफजाई किया। नृत्य कर मनोरंजन भी किया ।
संयोजिका मधु खत्री ने कहा इस दिव्यांग बच्चों शिक्षा के प्रति संस्थान की जो भी आवश्यकता होगी हम उसको पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे ।समीति की इंदरा बालेचा अंजना मोदी संजु खत्री पूनम मोदी उर्मिला खत्री मधु अरोड़ उज्जवल ने अपने विचार रखे।
संस्थान प्रधान जेठाराम ने खत्री मोदी महिला टीम का स्वागत किया। और संस्थान की गतिविधयों व मूक बधिर बच्चों की शिक्षा सम्बन्धी, कक्षाओं का अवलोकन करवाया।