पेलन्टी शूट आउट में जीती बीकानेर फुटबाल अकादमी

बीकानेर। मास्टर बच्ची क्लब समिति की ओर से आयोजित 26 वां राज्य स्तरीय पेरोसन रेन्यूबल एनर्जी प्रा.लि. मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबाल प्रतियोगिता के पहले ही मुकाबले में बीकानेर फुटबाल अक ादमी ने एक रोमांचक मैच में डीएफए भीलवाड़ा को पेलन्टी शूट आउट में 3-0 से शिकस्त दी। आयोजन सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि दोनों ही टीमें निर्धारित समय में गोल नहीं कर पाई। रैफरी ने पेलन्टी शूट से मैच का फैसला करवाया गया। बीकानेर फुटबाल अकादमी की ओर से अमित जाखड़,देवेन्द्र सिंह,कार्तिक पाईवाल, ने गोल दागे। मैच रैफरी सलीम,महावीर व त्रिभुवन रहे। जबकि टेबल रैफरी तुलसीदास शर्मा रहे। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व अध्यक्ष जनार्दन कल्ला,श्रीलाल व्यास,भाजपा नेता गुमानसिंह राजपुरोहित ने फुटबाल के कीक मारकर किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बीक ानेर भुजिया भंडार की ओर से राहुल ओझा को दिया गया। जबकि यशवर्धन को भाग्यशाली दर्शक का पुरस्कार दिया गया। पुरोहित ने बताया कि गुरूवार को डीएफए नागौर व जोधपुर अकादमी के बीच खेला जाएगा। विजेता टीम को ट्राफी व पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी डी.पी. जोशी और राष्ट्रीय फुटबालर तुलसीराम व्यास की स्मृति में प्रदान किये जायेंगे।

भाजपा ने बनाएं प्रदेश प्रतिनिधि,नामों की घोषणा
बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक चुनावों के तहत प्रदेश प्रतिनिधियों करते हुए शहर व देहात से सात जनों को प्रदेश प्रतिनिधि बनाया है। जानकारी के अनुसार बीकानेर शहर से मुमताज अली भाटी, शिवकुमार अग्रवाल, आरती आचार्य व बीकानेर देहात से चम्पालाल गेदर,रामगोपाल सुथार को प्रदेश प्रतिनिधि बनाया गया है। वहीं नोखा विधायक बिहारी बिश्नोई व लूनकरणसर विधायक सुमित गोदारा को विधायक प्रतिनिधि बनाया है। इस घोषणा पत्र में जिलाध्यक्ष को यह कहा गया है कि इन सभी प्रतिनिधियों को सूचित कर प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के नामांकन में 26 दिसंबर को दोपहर दो बजे व 27 दिसंबर को सुबह ग्यारह बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय जयपुर पहुंचे।

बीएसएनएल एम्पलाईज यूनियन की जिला कार्यकारिणी घोषित
बीकानेर। बीएसएनएलईयू का जिला अधिवेशन परिमंडल अध्यक्ष कमल सिंह गोहिल की देखरेख में बीकानेर जिले की कार्यकारिणी सर्वसम्मति से घोषित हुई। अध्यक्ष कमल सिंह गोहिल,उपाध्यक्ष मुन्ना यादव,मो गुलजार भाटी,ओ पी भार्गव,रोहिताश कुमार मीणा,जिला सचिव गुलाम हुसैन,सहसचिव मो हनीफ,कैलाश चन्द्र खत्री,विकास भंडारी व हरिकिशन को बनाया गया है। वहीं कोषाध्यक्ष सुनील सिंह त ंवर,सह कोषाध्यक्ष अजय सोलंकी,संगठन सचिव भरत सिंह पडिहार,दीपचंद,देवेन्द्र सांखला,मुन्नी देवी,लालचंद,देवकुमार,अजय सिंह सोढ़ा,अंकेक्षक एन डी मिश्रा को बनाया गया है।

error: Content is protected !!