श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के गुरू गायत्री उपासक महान संत श्री नारायण गुरू महाराज की 65 वी बरसी पर दो दिवसीय मेला सम्पन्न फलौदी के मालमसिंह कि सीड (बड़ी सीड) में नारायण गुरू महाराज कि 65 वीं बरसी बडे धूमधाम से मनाई गई गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के दो दिवसीय मेले में बीकानेर, गंगाशहर,भीनासर,पनपालसर देशनोक, नोखा कोलासर, मेघासर दियातरा,लाखूसर मेघासर,पाँचु,लूणकरणसर, मकडासर,सहित जोधपुर जिले के साथ सम्पूर्ण भारतवर्ष से गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज बंधुओं के साथ हजारों की संख्याओं में श्रध्दालुओं ने कडाके कि सर्दी में गुरू महाराज कि समाधि पर धोक लगाईं युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी पनपालसर ने बताया कि 28 दिसम्बर को रात्रि में भव्य जागरण सत्संग प्रवचन व महाआरती का आयोजन किया गया 29 दिसंबर को सुबह गुरू महाराज की पूजा अर्चना यज्ञ के बाद नारायण गुरू महाराज के महाप्रसादी का भोग लगाया गया इस दौरान मंदिर परिसर को रंगीन रोशनियों से सजाया गया समाज की अन्य सामाजिक संगठनों के बैनर तले दुध चाय नाश्ता रजाई कम्बल मेडिकल सेवाओं के साथ विभिन्न प्रकार की सेवा दी गई इस दौरान नारायण गुरू सेवा संस्थान नोखा कि टीम द्वारा सुबह उपमा का नाश्ता दिया गया जोधपुर से युवक संघ टीम द्वारा मेडिकल सेवा लूणकरणसर टीम द्वारा चाय कि सेवा दी गई पाँचु,देशनोक, मकडासर,लूणा, गाँवों से टैन्ट व रजाई कम्बलों कि सेवा के साथ राष्ट्रीय परशुराम सेना संघ के अन्य सामाजिक संगठनों ने अपनी अपनी सेवाएं दी
