फ़िरोज़ खान
बारां 3 जनवरी । रामपुर टोंडिया ग्राम पंचायत के माधोपुर व जेतपुरा की एक तीन महिलाओं का पेंशन योजना का लाभ नही मिल रहा है । जेतपुरा निवासी दो दिव्यांग महिला व हरिपुरा निवासी दिव्यांग तथा सेमली फाटक के दिव्यांग पति पत्नी पेंशन योजना से वंचित है । माधोपुर निवासी चन्द्री बाईं पत्नी काशीलाल सहरिया को 3 माह से पेंशन की राशि नही मिल रही थी । इस मामले को लेकर जानकारी की तो पता चला कि इसका खाता बंद हो गया है । महिला को बंद खाते को चालू करवाने की मांग को लेकर शाखा प्रबंधक के नाम एक प्रार्थना पत्र तैयार कर दिया । महिला को बैंक में भेजने के लिए बोला ।
जेतपुरा निवासी दिव्यांग दो महिलाओं को पेंशन योजना का लाभ नही मिल रहा था । गुड्डी बाईं पत्नी मजबूत व कुंती पत्नी रंगलाल सहरिया यह दोनों दिव्यांग है । इनके पास विकलांग कार्ड भी है । मगर इनको पेंशन योजना का लाभ नही मिल रहा है । इस मामले मीडिया का सहयोग लिया गया । हरिपुरा निवासी नरेश पुत्र रमेश सहरिया पैर से दिव्यांग है । यह इसकी दादी के पास रहता है । इसको पेंशन योजना का लाभ नही मिल रहा है । छड़ी के सहारे चलता है । मेहनत मजदूरी भी नही कर सकता है । इसको चलने फिरने में भी दिक्कत होती है । सेमली फाटक निवासी दान सिंह व इसकी पत्नी सोमवती सहरिया निवासी दोनों पैरों से विकलांग है । इनका कोई सहारा नही है । इन्होंने बताया कि हमें अभी तक पेंशन योजना का लाभ भी नही मिल रहा है । परिवार में हम दोनों के अलावा कोई नही है । इसी तरह सिरसौद निवासी विधवा महिला ने बताया कि मेरे पति की मृत्यु दो वर्ष पूर्व हो गयी थी उसके बाद से ही मुझे मात्र दो बार ही पेंशन की राशि मिली है । अभी मुझे पेंशन की राशि नही मिल रही है ।