सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 3 जनवरी । माली समाज ने देश की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले के जन्मदिवस 3 जनवरी को समस्त माली समाज, माली सामुदायिक प्रांगण में एकत्रित हुए । जहाँ पर सभी व्यक्तियों ने माता सावित्री बाई फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पण किये । और समाज मे महिला शिक्षा, समाज मे फैली कुरीतियों के बारे में चर्चा की गई, इस मौके पर मास्टर जगदीश, गोपाल मिस्त्री, केसरी लाल, लष्मीचंद सुमन, उप सरपंच घनश्याम सुमन, मुकुट सुमन, हेमराज सैनी, कुलदीप हिंडोलिया, राजेन्द्र सैनी, मुकुट सुमन, हेमंत सैनी ग्यारसीलाल, महेंद्र सुमन, रोहित सुमन, शिव सैनी, आदि समस्त माली युवा टीम उपस्थित थे।

error: Content is protected !!