श्रमिक मनरेगा भुगतान से वंचित

एफटीओ जारी कर दिया है-सीईओ
फ़िरोज़ खान
बारां 4 जनवरी । किशनगंज व शाहाबाद पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में नवंबर माह से चल रहे मनरेगा कार्य का श्रमिकों को 2 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक भुगतान नही मिला है । इस कारण श्रमिकों को परेशानी उठानी पड़ रही है । गोरधनपुरा गांव के श्रमिक घीसी बाईं, साबो बाई, गया बाई, ममता बाई, सुनीता बाई ने बताया कि किसी की चार, तीन, दो मस्टररोल का भुगतान अभी तक नही मिला है । इसी तरह काली माटी के श्रमिक मीरा बाई, गीता बाई, मिति बाई, रामकन्या बाई, संतोष बाई, शारदा बाई, कस्ता बाई, कपूरी बाई, धर्मेंद्र, मनीषा, कांति बाई, गुलाब बाई, बुद्धा, फूलवती, जगदीश, हटीला, बाबूलाल, हरदेवा ने बताया कि हमने नवंबर व दिसंबर माह में मनरेगा में मजदूरी की थी जिसका भुगतान अभी तक भी नही मिला है । वही जनकपुर, टोंडिया, राधापुरा, माधोपुर, जेतपुरा, कुंदा, बासथूनी, हीरापुर, रणवासी, अचारपुरा, नयागांव, काकड़दा, प्रेमपुरा, गोरधनपुरा, ढिकोनिया, जगदीशपुरा, यही हाल शाहाबाद पंचायत समिति के सिरसौद कला,सिरसौद खुर्द, ढीकवानी, सिलोरा, हरिपुरा, सूखा सेमली, निवाड़ी, खटका, सेमली फाटक, केदार कुई, बेराई, खेराई, बडारा, तेलनी, पहाड़ी, बेटा, राजपुर, बिरमानी, लेदरा, बसेली, तिपरका, मानपुर, मझारी, गुवाड़ी, स्वास, नीम मंडी, बिचि, मोहनपुर, मामोनी, महोदरा, खुशयारा युवा मंच के सदस्यों व जाग्रत महिला संगठन की कल्ली बाई, जसोदा बाई, शकुंतला बाई, मोहनी बाई, बैजंती बाई, भगवान दे, फूलवती बाई ने विकास अधिकारी से क्षेत्र के मनरेगा श्रमिकों का भुगतान करवाने की मांग की है । इस सम्बंध में सीईओ ब्रजमोहन बैरवा जिला परिषद बारां ने बताया कि एफटीओ जारी कर दिया गया है । आगे से बजट नही आने के कारण देरी हुई है एक दो दिन में मनरेगा श्रमिको का भुगतान उनके खातों में डालने की प्रकिया शुरू हो जाएंगी ।

error: Content is protected !!