जैसलमेर में मरु महोत्सव 7 से 9 फरवरी तक चलेगा

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त मरु महोत्सव का आयोजन जैसलमेर में 7 फरवरी से 9 फरवरी तक तीन दिवस तक किया जाएगा।…
जैसलमेर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त मरु महोत्सव का आयोजन जैसलमेर में 7 फरवरी से 9 फरवरी तक तीन दिवस तक किया जाएगा। कलेक्टर नमित मेहता ने बताया की मरु महोत्सव के सभी कार्यक्रमों को रोचक एवं यादगार बनाने के साथ ही नवाचारों को समाहित करने पर जोर दिया। कलेक्टर ने मरु महोत्सव के दौरान एयरफोर्स द्वारा एयर वॉरियर ड्रिल, आकाश गंगा, सूर्यकिरण के आयोजन के लिए अभी से ही एयरफोर्स के उच्चाधिकारियों से पत्राचार करने के निर्देश दिए। पिछले साल की तरह इस साल भी मरु महोत्सव के दौरान बॉलीवुड के सिंगरर्स के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होेंने मरु महोत्सव के पूर्व संध्या पर 6 फरवरी को हेरीटेज वॉक एवं गड़ीसर पर दीपदान का कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मरु महोत्सव में आने वाले देशी-विदेशी सैलानी भरपूर आनन्द लें उसी अनुरूप कार्यक्रम एवं व्यवस्थाओं का आयोजन करने के निर्देश दिए।
उन्हाेंने मरु महोत्सव के दौरान यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने, स्वर्णनगरी को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने शहीद पूनमसिंह स्टेड़ियम में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात नवाचार के रूप में आतिशबाजी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने शोभायात्रा, शहीद पूनमसिंह स्टेड़ियम, डेडानसर मैदान, सम में आयोजित होने वाले कार्यक्रमाें की संपूर्ण व्यवस्थाएं अभी से ही प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंंने उप निदेशक पर्यटक स्वागत केंद्र भानुप्रताप को मरु महोत्सव का प्रचार प्रसार अभी से ही चालू करने एवं शहर एवं सम में मरु महोत्सव कार्यक्रम के संबंधित होर्डिंग्स लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रमों के लिए अलग अलग नोडल अधिकारी एवं कमेटियाें का गठन समय पर किया जाए।
6 फरवरी को शाम हेरीटेज वॉक का आयोजन होगा एवं गड़ीसर पर दीपदान कार्यक्रम होगा। 7 फरवरी को मरु महोत्सव का शुभारंभ शोभायात्रा से होगा एवं शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में घूमर नृत्य, साफा बांधो प्रतियोगिता, देशी विदेशी, मूमल-महेन्द्रा, मूंछ, मिस मूमल, मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिता होगी एवं शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।
8 फरवरी को डेड़ानसर मैदान मे ऊंट शृंगार, शान-ए-मरुधरा, रस्सा-कसी भारतीय एवं विदेशी प्रतियोगिता, एअर वॉरियर ड्रिल, कैमल पोलो मैच, महिला दंगल, पणिहारी मटका रेस विदेशी एवं भारतीय महिलाओं के मध्य तथा सीमा सुरक्षा बल द्वारा सबसे आर्कषक कैमल टैटू शो का आयोजन होगा।
मरु महोत्सव के तीसरे दिवस 9 फरवरी को कुलधरा में ग्रामीण संस्कृति से रूबरू कार्यक्रम होंगे। वहीं लाणेला गांव में घुड़ दौड़ होगी उसके बाद दोपहर में सम के लहरदार रेतीले धोरों पर रस्साकसी भारतीय एवं विदेशी पुरुषों के मध्य, घुडनृत्य एवं कैमल नृत्य का आयोजन होगा वहीं ऊंट दौड़ होगी।

chandan singh bhati
7597450029

error: Content is protected !!