बासथूनी की 5 महिलाओं को हे पेंशन का इंतजार

फ़िरोज़ खान
बारां 8 जनवरी । किशनगंज पंचायत समिति की बासथूनी ग्राम पंचायत मुख्यालय की तीन विधवा सहरिया महिलाओं को अभी तक भी पेंशन योजना के पीपीओ जारी नही हुए है । सुशीला बाई, भरोषी बाई, हरि किशन, कैलाशी बाई ने बताया कि 4-5 माह पहले पेंशन के फार्म ई मित्र पर ऑनलाइन करवाये थे । उसके बाद भी हमे अभी तक पेंशन मिलना शुरू नही हुआ है । इस सम्बंध में जाग्रत महिला संगठन की महिला कार्यकर्ता जसोदा बाई व भगवान दे ने विकास अधिकारी से बातकर इनके पीपीओ जारी करने की मांग रखी । यही नही संगठन की महिला इन तीनो महिलाओ को लेकर ग्राम पंचायत पर भी गए और पीपीओ जारी करने की मांग की । इसी तरह इसी गांव की नेनगी बाई, जेना बाई, कौशल्या बाई, सहरिया ने भी बताया कि एक वर्ष पूर्व हमारे पतियों का स्वर्गवास हो गया है । उसके बाद हमने कई बार पेंशन योजना के तहत आवेदन किये मगर उसके बाद हमारी पेंशन अभी तक स्वीकृत नही हुई है । इसी प्रकार से विधवा महिला मांगी बाई ने बताया कि पेंशन तो मिल रही है । मग़र मुझे अभी तक पीएम आवास योजना का लाभ नही मिला है । महिला ने बताया कि रहने को घर नही है टापरी में ही जीवन बसर कर रही है । बासथूनी पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी ने कहा कि अभी इन तीनो महिलाओं के पीपीओ कार्ड नही आये जैसे ही आएंगे इनको दे दिए जाएंगे । वही जिन महिलाओं की पेंशन स्वीकृत नही हुई है उनको दिखाया जावेगा । जाग्रत महिला संगठन की जसोदा बाई व भगवान दे ने इन महिलाओं को पेंशन की राशि जारी करने की मांग की है ।

error: Content is protected !!