युवा चौपाल ट्रस्ट ने दी सहायता

बाडमेर, 11 जनवरी
सामाजिक सरोकारों के तहत युवा चौपाल ट्रस्ट ने धनाऊ तहसील के सारणों की नाडी गांव में एक अग्निपीड़ित परिवार को सहायता दी।
ट्रस्ट के प्रवक्ता जोगाराम सारण ने बताया कि अग्निपीड़ित चेतन राम पुत्र मुला राम सारणोंं की नाडी के घर जाकर युवा चौपाल ट्रस्ट द्वारा 35000 हजार का चेक दिया गया तथा स्थानीय लोगों द्वारा 52000 रू रोकड दिए गए इस अवसर पर युुवा चौपाल चौपाल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष रूपाराम सारण , सदस्य भंवरलाल ढाका, ग्रामीण पुनमा राम, भेराराम , घमंडा राम , ओम प्रकाश, भगा राम ,जुंजा राम, रामा राम ,नारणाराम तथा ट्रस्ट की ओर से आदि लोग उपस्थित थे।

जोगाराम सारण
प्रवक्ता
युवा चौपाल ट्रस्ट, बाड़मेर
मो. 9928854294

error: Content is protected !!