बीजेएस रामपुरिया जैन कॉलेज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के मार्गदर्शन हेतु एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। सेमिनार में मुख्य वक्ता डॉ सतपाल मेहरा ने विद्यार्थियों को इसकी जानकारी देते हुए करियर में प्रतियोगी परीक्षाओं की महत्ता को उजागर किया। उन्होंने बताया कि बीजेएस रामपुरिया जैन कॉलेज विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए सदैव प्रयासरत रही है। इसी क्रम में महाविद्यालय परिसर में मंगलवार दिनांक 21 जनवरी से सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा ,जिसका लाभ महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी ले सकेंगे। व्याख्याता डॉ राजेश कस्वां ने राजस्थान सरकार की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं तथा उनके पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी तथा बताया कि अब से महा विद्यालय में नियमित रूप से कोचिंग कक्षाएं लगेंगी ,जिसमें महाविद्यालय के नियमित विद्यार्थी अपने नामांकन हेतु डॉक्टर सतपाल मेहरा एवं श्रीमती मौसम मारू से संपर्क कर सकते हैं ।इस अवसर पर कॉलेज परिवार के समस्त व्याख्याताओं की सक्रिय सहभागिता रही।