रक्तदान शिविर में 105 यूनिट हुआ

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 23 जनवरी । सुभाष जयंती पर सुभाष उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा नवा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। विद्यालय के निदेशक राधेश्याम नागर ने बताया कि रक्तदान शिविर से पहले विद्यालय के बालक बालिकाओं द्वारा रैली निकाली गयी । जिसमे झांकियां भगतसिंह, चंदशेखर सुखदेव राजगुरु, भारत माता झांकी रानी लक्ष्मीबाई, महात्मागांधी झांकियां शामिल थी । रैली प्रमुख मार्गों से निकाली गयी । रक्तदान शिविर में रक्तदाताओ ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया । इस अवसर पर ग्रामीण प्रतियोगिता कबड्डी व बालीबाल की टीमों का क्वार्टर फाइनल सेमीफाइनल फाइनल मैच खेले गए जिसमें कबड्डी प्रतियोगिता में उदपुरिया विजेता टीम रही । उपविजेता पटपड़ा की टीम रही । वॉलीबॉल मैं विजेता सुल्तानपुर व उपविजेता बांसोड रही । प्रतियोगिता के बाद में महासतीयो के मैदान पर समापन समारोह आयोजित किया गया । इस समारोह के मुख्य अतिथि दिनेश सोनी, कुंज बिहारी राठौर, गिरिराज नागर, रवि मौर्य, पत्रकार ओम नागर, प्रमोद सैनी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर उपाध्यक्ष, जन्नत मिस्त्री उर्फ गिर्राज गौतम, भगवती प्रसाद गौतम, राजेंद्र यादव, रामचरण मीणा, महावीर राठौर, रफीक भाटी सहित खेल प्रेमी उपस्थित थे ।समारोह में कबड्डी विजेता टीम को 21 ₹1 नगद पुरस्कार व ट्रॉफी इनाम तोर दी गई वही वॉलीबॉल विजेता टीम को बी 21 सो रुपए नगद व ट्रॉफी दी गई उपविजेता टीम को बी 11 सो रुपए व व ट्रॉफी दी गई कबड्डी वालीबॉल प्रतियोगिता के दोनों टीमों के विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया कस्बे वासियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का तालियों से स्वागत किया गया वहीं कस्बे वासियों द्वारा खेल मैदान पर दिन भर आनंद लिया कबड्डी व वॉलीबॉल प्रतियोगिता का खेल मैदान कस्बे वासियों द्वारा दिनभर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया प्रतियोगिता के समापन समारोह में सुभाष सीनियर विद्यालय के निर्देशक राधेश्याम नागर ने रक्तदान शिवर वह प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले कस्बे वासियों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं का तहे दिल से हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा आगे भी इसी तरह सहयोग देने का आह्वान किया प्रतियोगिता रक्तदान शिविर में अपनी पूर्ण सेवाएं देने वाले कस्बे के प्रमुख कार्यकर्ता व छात्रों को भी विद्यालय की तरफ से प्रशंसा प्रमाण पत्र दिए गए ।

error: Content is protected !!