बीकानेर। नवोदय क्रांति परिवार भारत द्वारा नेशनल एकेडमी ऑफ फाइन आर्टस अमृतसर में आगामी 2 से 4 फरवरी को दूसरा राष्ट्रीय शैक्षिक अधिवेशन व सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करने के लिये बीकानेर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय रिडमलसर के शिक्षक रामचंद्र स्वामी को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही इनके नवाचारों को राष्ट्रीय मैगजीन में प्रकाशित किया जाएगा। अधिवेशन में स्वामी अपने मौलिक विचार वर्तमान शिक्षा में नैतिक शिक्षा की आवश्यकता व महत्व पर व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंटरनेशनल डवलपमेंट किंग्समीड व इग्लैण्ड के स्टे्रेटजिक हैड डॉ सज्जन सिंह होंगे। तीन दिवसीय इस अधिवेशन में शिक्षण,खेल,खेल में शिक्षण कार्य,विद्यालय प्रबंधन,शिक्षण विधियां,प्रवेशोत्सव अभियान,स्मार्ट स्कूल,स्मार्ट क्लास,नैतिक शिक्षा व भारतीय सनातन संस्कृति पर चर्चा की जाएगी।
मरीजों के बैठने के लिये टेबल भेंट
बीकानेर। पीबीएम के आपातकाल कक्ष के लिये लायनेस क्लब की ओर से मरीजों व उनके परिजनों के बैठने के लिये टेबल प्रदान किये गये। लायनेस क्लब की अध्यक्षा बबीता जांजू,पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष मधु खत्री ने आपातकाल कक्ष के सीएमओ सीएमओ डॉ नवीन स्वामी को यह टेबल सुपुर्द किये। इस अवसर पर मारवाड़ जनसेवा समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास,लायनेस की बबीता राठी,सरिता नेगी,वंदना शर्मा,गुरजीत कौर,सुजाता पेडीवाल,सोनू धानूका,मिथलेश यादव,डॉ शैलेन्द्र,कम्पाउण्डर इंचार्ज मनीष सोनी,हरिकिशन राजपुरोहित शामिल रहे।