राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि शहीद दिवस गुरूवार को

गांधी पार्क में बजाई जाएगी रामधुन, रखा जाएगा मौन
बीकानेर, 29 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि गुरुवार 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इस अवसर पर गांधी पार्क में शहीद दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि महात्मा गांधी की शहादत को नमन करने के लिए प्रातः 10.30 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में प्रातः 10.30 से 10.40 बजे तक राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद रामधुन बजाई जाएगी तथा गांधी जी के प्रिय भजनों का गायन किया जाएगा। गौतम ने बताया कि राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देने के लिए 11 से 11 बजकर दो मिनट तक मौन रखा जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, विद्यार्थी स्काउट गाइड कैडेट्स सहित जनप्रतिनिधि और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
सभी राजकीय कार्यालयों में भी रखा जाएगा मौन
राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देने के लिए सभी राजकीय कार्यालयों में प्रातः 11 से 11 बजकर 2 तक मौन रखा जाएगा।
——
निर्जला एकादशी व पूनरासर मेला स्थानीय अवकाश घोषित
बीकानेर, 29 जनवरी। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने वर्ष 2020 में निर्जला एकादशी व पूनरासर मेला स्थानीय अवकाश घोषित किया है। आदेशानुसार जिले में वर्ष 2020 के लिए निर्जला एकादशी 2 जून 2020 मंगलवार को स्थानीय अवकाश रहेगा। इसी प्रकार 25 अगस्त 2020 मंगलवार को पूनरासर मेला के उपलक्ष में भी स्थानीय अवकाश घोषित किया है।
—-
डूँगर काॅलेज में मनाया एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम
बीकानेर, 29 जनवरी। राजकीय डूँगर महाविद्यालय बीकानेर के युवा विकास केन्द्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में एक भारत श्रेष्ठ भारत (मठेइ) कार्यक्रम आयोजित किया गया । राष्ट्रीय सेवा योजना व ई.बी.एस.बी के समन्वयक डाॅ. सत्य नारायण जाटोलिया ने बताया कि कार्यक्रम के तहत डूँगर महाविद्यालय में राजस्थान राज्य के पेरिंग राज्य आसाम की संस्कृति से रूबरू होना हैं । कार्यक्रम में आसाम राज्य के बिहु नृत्य से संबंधित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया और वहां की संस्कृति व पर्यटन के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के दौरान डाॅ. संदीप यादव, डाॅ. रामकरण गहलोत, डाॅ. ओम प्रकाश आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में ई.बी.एस.बी के छात्र समन्वयक हितेश ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
——
‘ग्रामीण हाट’ में ‘बसंत महोत्सव’ का शुभारंभ
बीकानेर, 29 जनवरी। जयनारायण व्यास काॅलोनी स्थित ग्रामीण-हाट में बुधवार को सात दिवसीय ‘बसंत महोत्सव’ का शुभारम्भ हुआ है। मेले का शुभारम्भ स्वामी केषवानन्द कृषि विष्वविद्यालय के अधीन होम सांईस काॅलेज व राजकीय महिला पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा मां सरस्वती के फोटो पर माल्यार्पण कर किया गया। इस मौके पर उद्योग विभाग की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा एवं महाविद्यालय की वरिष्ठ प्रवक्ता दीप्ति कष्यप, सेल्विना सेबेस्टियन एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
मेले में पश्मीना शाॅल, दुपट्टे, भदोई के कारपेट, गुजरात का खाखरा, हैण्डीक्राॅफ्ट आईटम तथा इस शादियों के सीजन में देने हेतु अन्य अनेक गिफ्ट आईटम, होम डेकोर तथा उत्कृष्ट कलात्मक वस्तुएँ लगाई गई है। मेले में छात्राओं द्वारा काॅस्टयूम डिजाईन एण्ड ड्रेस मेकिंग विभाग एवं टेक्सटाइल डिजाइन की छात्राओं द्वारा तैयार साडी, कुषन कवर, वाल हैगिंग व हस्तषिल्प बुनाई द्वारा निर्मित मेट, कारपेट, मिनियेचर, कलमकारी, फड़, मधुबनी पेंटिग्स का प्रदर्षन किया गया है। ड्रेस डिजाईनिंग में भी छात्राओं द्वारा लेड़िज, पुरूष तथा बच्चों के परिधान व कढ़ाई द्वारा निर्मित उत्पाद व फैषन एसेसरिज आदि का प्रदर्षन किया गया है। मेेले में खाने-पीने की स्टाॅल भी लगाई गई है। मेला दोपहर 12.30 से रात्रि 9 बजे तक खुला रहेगा तथा प्रवेष निःषुल्क रखा गया है।

error: Content is protected !!