देह व्यापार में लिप्त 4 महिलाऐं व 1 दलाल हार्डकोर अपराधी गिरफतार

जिला स्पेशल टीम की सुचना पर टीम प्रभारी व वृताधिकारी वृत जैसलमेर के नेतृत्व में की कार्यवाही
जैसलमेर कुछ समय से जिला पुलिस अधीक्षक को देह व्‍यापार के संबंध में सुचनाऐं मिल रही थीा जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉण् किरन कंग सिधू ने जिला स्‍पेशल टीम के प्रभारी कांतासिंह ढिल्‍लों मय टीम को सुचनाऐं एकृित कर कार्यवाही के लिए के आदेश दियेा जिस पर जिला स्‍पेशल टीम ने वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्‍यामसुन्‍दरसिंह को सुचना से अवगत करवाया जिस पर देह व्‍यापार में लिप्‍त 04 महिलाओं एवं 01 दलाल हार्डकोर अपराधी व कोतवाली का हिस्ट्रीषीटर बोगस ग्राहक के जरिये गिरफतार कियाा जिस का पुलिस थाना कोतवाली में पीटा एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान उप अधीक्षक पुलिसए मुकेश चावडा को सुपुर्द किया गया
वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्‍यामसुन्‍दरसिंह तथा जिला स्पेशल टीम के प्रभारी कान्तासिंह ढिल्लो के नेतृत्व में कस्बा जैसलमेर में एक विशेष अभियान चलाकर आज दिनांक 02ण्02ण्2020 को मुखबिर ईतला पर संयुक्त टीम के द्वारा रामगढ रोड पर बोगस ग्राहक के जरिये देह व्‍यापार में लिप्‍त 04 महिलाऐं गंगादेवीए सीमाए सीता एवं नगीना एवं 01 दलाल भोजिया उर्फ भोजराज पुतर हरीसिंह जाति हजुरी उम्र 30 साल निवासी ढिब्बा पाडा जैसलमेर को गिरफतार किया गया

देह व्‍यापार के कई ठिकानों पर दबिश
इन औरतों द्वारा शहर में देह व्‍यापार के लिए सर्कट हाउस के पास व रेल्‍वे स्‍टेशन के पीछेए रेल्‍वे क्रोसिंग व जैल चौराहा से आगे अपने अड़डे स्‍थापित कर रखे थेा जिन पर वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्‍यामसुन्‍दरसिंह तथा जिला स्पेशल टीम के प्रभारी कान्तासिंह ढिल्‍लों मय टीम द्वारा कस्बा जैसलमेर दबिस दी गई ा यह महिलाऐं भोलेभाले कम उम्र के बच्‍चों को अपने चगुल में फसाकर उनसे पैसे लेती थीा वेश्‍वाव़ति के ठिकाने पर अश्‍लील साम्रगी बरामद हुईा

1 दलाल हार्डकोर एवं हिस्‍टीशीट अपराधी गिरफतार
पुलिस थाना कोतवाली का हिस्‍टीशीट भोजिया उर्फ भोजराज पुत्र हरीसिंह जाति हजुरी उम्र 30 साल निवासी ढिब्बा पाडा जैसलमेर को वेश्‍वाव़ति की दलाली करते हुए मौका पर गिरफतार किया जिसके खिलाफ थाना कोतवाली में चोरीए नकबजनी एवं मारपीट के कई प्रकरण दर्ज हैा जिसमे वह सजायाप्‍ता हैा

महिलाओं को पकडने के लिए जनता ने भी किया सहयोग
देह व्‍यापार में लिप्‍त महिलाऐं दबिश पडते ही हिस्‍टीशीटर सहीत भागने की कोशिश की जिस पर जनता द्वारा पुलिस का सहयोग कर सभी पकडने में सहयोग किया तथा आमजन ने पुलिस की इस कार्यवाही क भूरी भूरी प्रशंसा कीा

chandan singh bhati
7597450029

error: Content is protected !!