गणेशपुरा, जखोनी, सेमरा में मनरेगा कार्य बंद

फ़िरोज़ खान
बारां 3 फरवरी । गणेशपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लंबे समय से मनरेगा कार्य बंद पड़ा हुआ है । मनरेगा श्रमिको ने बताया कि कई बार आवेदन किये जा चुके है । उसके बाद भी अभी तक मनरेगा कार्य शुरू नही किया गया । इस कारण लोगो बेरोजगार बैठे हुए है । कमला, कलीराम, रामस्वरूप, सूरज, आनन्दी, पुनिया, बतेशी, रेवड़ी, रामदयाल, शांति, रामप्यारी, जमुना, गुड्डी, मांगीलाल, रेखा, भरोसी, शिशुपाल, रामकिशन, चंद्रकला, प्रकाश, राजकुमारी, तेरसिया, हजारी, रामबिलसी, मनीष, सोना, रामेश्वर, रचना, ने बताया कि लंबे समय से मनरेगा कार्य बंद पड़ा हुआ है । लोगो को मनरेगा में रोजगार नही मिल रहा है । वही जखोनी गांव में भी सहरिया श्रमिकों को मनरेगा में रोजगार नही मिल रहा है । इस गांव में भी लंबे समय से मनरेगा कार्य बंद पड़ा हुआ है । इस गांव के लोगो ने बताया हमने भी कई बार गणेशपुरा ग्राम पंचायत में जाकर आवेदन कर दिए उसके बाद भी रोजगार नही मिल रहा है । वही इसी पंचायत के गांव सेमरा के रामचरण, सुबेदा, रामसिंह, गुड्डी, कासीराम, शिवकली, गिरीश, सुखिया, राजू, कुरी बाई, हेमराज, राजकुमार, रामसुखी, सियावती, सियाराम, विमला बाई, पातीराम, अजमाल, हरिराम, गब्बो, सुखपाल, रामकन्या, श्री किशन, कलिया, कुंदन, नंदा बाई, गेंदा, पूजा, हीरा, नटी बाई, सन्तो बाई, धन्ना, बहादुर, सायरा ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले एक मस्टररोल चली थी । जिसमे 41 लोगो को रोजगार मिला था । उसके बाद से ही मनरेगा कार्य बंद पड़ा हुआ है । जाग्रत महिला संगठन की शकुंतला बाई, भगवान दे, मोहनी बाई ने बताया कि इन लोगो ने मनरेगा में आवेदन कर रखे है उसके बाद इन तीनो गांव में मनरेगा अभी तक शुरू नही हुआ है । संगठन की महिलाओं ने विकास अधिकारी शाहबाद से इन गांवो में मनरेगा कार्य शुरू करवाने की मांग की है ।

error: Content is protected !!