अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर का आयोजन

अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के तत्वाधान में 22/02/2020 को सात दिवसीय विशिष्ट शिविर का शुभारम्भ किया गया । कार्यक्रम के समन्व्यक डॉ. सुरेश कुमार पुरोहित ने बताया कि इस सात दिवसीय शिविर में विभिन्न प्रकार के आयोजन करवाये जायेगे । कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं द्वारा राजस्थान आवासन मण्डल की स्वर्ण जयन्ती के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ कर भाग लिया । खून देकर किसी की जान बचाना मानव धर्म व इंसानियत का बेहतरीन नमूना है । गरीबों की सेवा करना हर धर्म का यही संदेश है । ये शब्द अभियांत्रिकी महाविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. मनोज कुड़ी ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा राजस्थान आवासन मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में हो रहे रक्तदान शिविर के उपलक्ष्य में कही। उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय के लगभग 35 छात्र-छात्राओं ने स्वैछिक रक्त दान कर समाज सेवा नैतिकता व समाज कल्याण का जीता जागता उदाहरण पेश किया । इस कार्यक्रम में श्री श्यामसुन्दर सुथार, रविशंकर भोबिया व निहाल मेनारिया (छात्र समन्वयक),हिताँशु सोनी आदि ने हिस्सा लिया ।

error: Content is protected !!