कोरोना से सतर्क रहने, एडवायजरी पालना की अपील
बीकानेर, 18 मार्च। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने जनप्रतिनिधियों अधिकारियों, व्यापारी वर्ग सहित समस्त आमजन के नाम पत्र लिखकर कोरोना वायरस के प्रति सतर्क रहते हुए अन्य लोगों को जागरूक करने की अपील की है। आमजन के नाम लिखे इस हस्तलिखित खुले पत्र में गौतम ने इस समस्या के समाधान के लिए सहयोग और सामंजस्य की अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। मास्क , सैनेटाइजर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। गौतम ने आमजन से अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना करें और स्वयं भी सुरक्षित रहें तथा दूसरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करें।
सभी विदेशी पर्यटकों की बुकिंग रद्द करें
इस बीच जिला कलक्टर ने जिले के सभी होटल व्यावासियों और प्रबंधकों से भी अपील की है कि विदेशी पर्यटकों की सभी बुकिंग तुरंत रद्द कर दी जाए साथ ही सम्बंधित व्यक्ति को इस बारे में समय पर सूचना दे दें। गौतम ने कहा कि यदि कोई विदेशी पर्यटक आता है तो होटल प्रबंधक इस सम्बंध में प्रशासन को सूचित करें ताकि उसकी जांच कर पुनः भेजा जा सके।
मास्क, सेनटाइजर की ना हो कालाबाजारी
जिला कलक्टर गौतम ने सभी केमिस्ट से अपील की है कि हैंड सेनटाइजर, मास्क आदि की कालाबाजारी ना हो इसमें सहयोग करें। जिला कलक्टर ने कहा कि यदि किसी भी केमिस्ट शाॅप या मेडिकल स्टोर के खिलाफ शिकायत पाई गई तो नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
जिला कलक्टर ने देशनोक स्थित विश्व प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में भीड़ एकत्र ना होने देने के बारे में मंदिर प्रबंधकों से आग्रह किया है। मंदिर से जुड़े गिरिराज सिंह ने बताया कि मंदिर परिसर में भीड़ एकत्र ना हो इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 8-8 लोगों को कतार से दर्शन करवा कर पुनः बाहर लाया जा रहा है। कोरोना की रोकथाम के मद्देनजर ऐतिहासिक जूनागढ़ किले को भी सैलानियों के लिए अगले आदेश तक बंद रखा जाएगा। जिला कलक्टर के निर्देश पर कोर्ट परिसर, कलेक्ट्रेट परिसर तथा कोटगेट पर हैंड सैनेटाइजर रखे गए हैं। जिला कलक्टर ने बताया कि यहां सैनेटाइजर रखने के पीछे जागरूकता लाना भी एक उद्देश्य है।
—–
स्कूलों के निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियां दूर करें-गौतम
बीकानेर, 18 मार्च। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि मिड-डे-मील के सघन निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में जो कमियां पाई गई है, उसकी रिपोर्ट तत्काल प्रभाव से प्रस्तुत की जाए। जिन विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान खाद्यान्न नहीं मिला है, उन मामलों में ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी द्वारा क्या कार्यवाही की गई, उसकी तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
गौतम बुधवार को नगर विकास न्यास सभागार में जिला स्तरीय राष्ट्रीय पोषाहार सहायता समिति और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की जिला स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक में जिले के शिक्षा अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान जिन विद्यालयों में खाद्यान्न नहीं मिला है, उसके संस्था प्रधान तथा संबंधित ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी किया जाए। बैठक में बताया गया कि सघन निरीक्षण में जिले के 9 विद्यालयों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। इस पर गौतम ने कहा कि इन विद्यालयों के संस्था प्रधानों से जबाव तलब किया जाए। उन्होंने सभी ब्लाॅक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि मिड-डे-मील व दूघ की गुणवता पर विशेष ध्यान दिया जाए। सभी विद्यालयों में खाद्यान्न उपलब्ध रहे, इसके लिए खाद्यान्न समाप्त होने से पहले उसका उठाव सुनिश्चित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में खाद्यान्न रहे, इसकी जिम्मेदारी अधिकारियों की है।
उन्होंने प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी बीकानेर को निर्देश दिए कि सभी ब्लाॅक की स्कूलों की निरीक्षण रिपोर्ट का अध्ययन करते हुए स्कूलों में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने गुल्लूवाली के विद्यालय में कुक मय हैल्पर नहीं होने पर कहा कि क्षेत्र की चार-पांच विद्यालयों का कलस्टर बनाकर, आंगनबाड़ी केन्द्र की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से विद्यालयों में मिड डे मील तैयार करवाया जाए। इसके लिए इन समूहों कीे महिलाओं को मोटिवेट किया जाए।
शिक्षक हैल्थ वोलंटियर की भूमिका निभाए- जिला कलक्टर ने विद्यालयों में मिड-डे-मील की गुणवता और साफ-सफाई पर जोर दिया और कहा कि इन दिनों विश्व में कोरोना वायरस से लोग संक्रमित हो रहे है। अभी विद्यार्थी स्कूल नहीं आ रहे है। ऐसे में शिक्षकवर्ग कोरोना वायरस के लक्षणों और उससे बचने के उपाय के बारे में आमजन से समझाइश करें। शिक्षक हैल्थ वोलन्टियर की भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर, बच्चों और उनके माता-पिता को कोरोना वायरस से नहीं घबराने के बारे में जानकारी देने के साथ ही खांसी-जुकाम व बुखार होने की स्थिति में चिकित्सक से उपचार करवाने की सलाह दे।
स्कूलों के ऊपर से विद्युत लाइन हटवाएं- जिला कलक्टर ने जिले में सभी स्कूलों में बिजली के कनेक्शन करवाने के निर्देश दिए और कहा कि जिन विद्यालयों और खेल के मैदान के ऊपर से विद्युत लाइन गुजर रही है, उसे हटवाने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने बताया कि अब इन लाइनों को शिफ्ट करवाने के लिए शिक्षा विभाग को राशि नहीं देनी पडे़गी। अतः सभी ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी इस संबंध में तुरन्त कार्यवाही करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी संस्था प्रधानों को निर्देशित करें कि उनकी स्कूल में विद्युत कनेक्शन हो जाए। उन्होंने खेल मैदानों का विकास एवं समतलीकरण, चार दीवारी तथा अर्धनिर्मित, क्षतिग्र्रस्त चार दीवारी निर्माण की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सभी विद्यालयों में हो रसोई घर- जिला कलक्टर ने जिले के विद्यालयों में रसोईघर की भौतिक प्रगति की जानकारी ली और निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों में किचन विकसित करने के लिए 9 करोड़ रूपये की बजट मिला है। सभी ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के उन विद्यालयों में रसाई घर बनाने के प्रस्ताव भेजे, जिनमें यह सुविधा नहीं है।
जिला कलक्टर ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की समीक्षा करते हुए जन सहभागिता योजना व नाबार्ड में स्वीकृत कार्यों पर देरी पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि नाबार्ड द्वारा प्रस्तुत रिेपोर्ट में विद्यालयों में निर्माणाधीन कार्यों की गुणवतापूर्वक नहीं होने व तकनीकी स्वीकृति के अनुसार कार्य नहीं करने की जानकारी दी गई, जो गंभीर प्रकरण है। ऐसे में उन्होंने सभी ब्लाॅक शिक्षा अधिकारियों को उनके क्षेत्र में चल रहे कार्यों की जांच कर, संस्था प्रधान व ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बीकानेर राज कुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमशंकर झा, ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी नोखा मोहम्मद सलीम पडिहार, अतिरिक्त परियोजना समन्ययक समग्र शिक्षा हेतराम सारण, सहायक परियोजना अधिकारी समसा कैेलाश बड़गुजर सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
——
पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों की खेल-कूद प्रतियोगिता 4 अप्रेल से
बीकानेर, 18 मार्च। सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्मिकों की मण्डल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 4 से 6 अप्रेल तक राजकीय सार्दुल स्पोर्टस स्कूल व डाॅ. करणी ंिसह स्टेडियम में आयोजित होगी।
खेल-कूद प्रतियोगिता समिति के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में क्रिकेट, वाॅलीबाॅल, बैडमिटन, टेबल टेनिस, कब्बडी, रस्सा कस्सी, हाई-लाॅग जम्प, कैरम बोर्ड, शतरंज तथा सौ व दो सौ मीटर की दौड़ होगी। उहोंने इस प्रतियोगिता में 150 से अधिक कर्मचारी खिलाड़ी भाग लेंगे।
—–
ओटीपी से बांटा जाएगा राशन
बीकानेर, 18 मार्च। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने एक आदेश जारी कर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत पोश मशीन से राशन वितरण व्यवस्था में अब बॉयोमैट्रिक की जगह ओटीपी से राशन बांटने की व्यवस्था लागू की गई है। जिला कलक्टर (रसद) कुमार पाल गौतम ने 31 मार्च तक इस प्रकार की व्यवस्था करने दिशा निर्देश दिए है। इसके तहत डीलर द्वारा लाभार्थी का राशन कार्ड नंबर पोस मशीन पर प्रविष्ट कर लाभार्थी के भामाशाह , जन आधार कार्ड में उपलब्ध मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से ओटीपी भेजा जाएगा। लाभार्थी को डीलर ओटीपी उपलब्ध करवाने के बाद पोस मशीन में ओटीपी नंबर दर्ज कर सत्यापन के उपरान्त ही राशन दिया जाएगा। यदि लाभार्थी को ओटीपी प्राप्त नहीं होता है अथवा मोबाइल नंबर रजिस्ट्रर नहीं है या लाभार्थी के पास मोबाइल ही नहीं होने की स्थिति में पोस मशीन से ही राशन देने की व्यवस्था की जाएगी।