बाड़मेर के डेढ़ लाख कमठा मजदूरों को 15 करोड़ की सहायता दी जाएगी

बाड़मेर के डेढ़ लाख कमठा मजदूरों को 15 करोड़ की सहायता दी जाएगी कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि कोरोना वायरस बीमारी के कारण राजस्थान प्रदेश में बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं निर्माण श्रमिक जो श्रम विभाग में पंजीकृत हैं एक लाख अठावन हजार सत्तर मजदूरों को बाड़मेर जिले में ₹1000 प्रति श्रमिक को उसके खाते में जमा करवाने के आदेश सरकार ने कर दिए गए हैं नगर परिषद बालोतरा शहर में 4970 नगर परिषद बाड़मेर शहर में 4053 पंचायत समिति बालोतरा में 12111 पंचायत समिति बाड़मेर में 15611 पंचायत समिति बायतु में 10058 पंचायत समिति चौहटन में 9104 पंचायत समिति धनाऊ 8435 पंचायत समिति धोरीमन्ना 9257 पंचायत समिति गुडामालानी 9035 पंचायत समिति गिड़ा रोड 10194पंचायत समिति कल्याणपुर 5517 पंचायत समिति पाटोदी 5726 पंचायत समिति रामसर 6180 पंचायत समिति समदड़ी 6304 पंचायत समिति सेड़वा 8416 पंचायत समिति शिव 4914 पंचायत समिति सिणधरी 14029 पंचायत समिति सिवाणा 8350 कुल 158070 मजदूरों को 15करोड़ 80 लाख 70 हजार रुपये की बाड़मेर जिले के मजदूरों सहायता मिलेगी इसके अलावा पंजीकृत कमठा मजदूरों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 5 किलो गेहूं परिवार के प्रत्येक सदस्य को दिए जाएंगे इसके अलावा सभी पंजीकृत मजदूरों को 1500 रुपए सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता अतिरिक्त जल्दी ही दिए जाएंगे इस तरह मजदूरों को इस कोरोना वायरस की चुनौती का सामना करने के लिए ₹2500 रुपये प्रत्येक मजदूर को आर्थिक सहायता के रूप में सरकार की तरफ से दिए जा रहे हैं इसके अलावा हमारे बाड़मेर और और बालोतरा शहर में जो भी गरीब असहाय जरूरतमंद जो परिवार हैं उन परिवारों को भी ₹1000 सभी को दिए जाएंगे इसलिए मजदूरों को किसी प्रकार की चिंता नहीं करनी चाहिए मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने कहा है कि जिन मजदूरों की मजदूर कार्ड नवीनीकरण किया हुआ है और उनको सहायता राशि अगर बैंक के जरिए नहीं मिली है तो उन लोगों को जिला कलेक्टर कार्यालय द्वारा अधिकृत अधिकारी द्वारा चेक के रूप में भुगतान किया जाएगा कोई भी मजदूर इस सहायता राशि से वंचित नहीं होगा

error: Content is protected !!