रायपुरा अमृतधाम के 50-60 परिवारों मदद की

फ़िरोज़ खान
कोटा 12 अप्रेल । कोरोना वायरस की बढ़ती सक्रियता व लोक डाउन के चलते गरीब, दिहाड़ी, कारीगर मजदूरों के सामने खाने पीने की परेशानी खड़ी हो गयी है । हालांकि सरकार व प्रशासन लगातार व्यवस्था बनाने में लगा हुआ है । इसके बाद भी कई सामाजिक कार्यकर्ता लोगो को भोजन सामग्री पहुंचाने में लगे हुए है । इसी को देखते हुए कोटा उद्योग नगर क्षेत्र के रायपुरा अमृतधाम क्षेत्र में निवासरत 50-60 परिवार जो बिल्कुल गरीब है उनको खाने की दिक्कत हुई तो सामाजिक कार्यकर्ता भगवान सिंह गुर्जर व उनके साथी हितेश अरोड़ा, हनुमान पारेता, मनोज जैन ने निजी सहयोग से शुरू में सूखा राशन 250 कट्टे आटा, 10 बोरी आलू, तेल का इन परिवारों को उपलब्ध करवाया । उसके बाद प्रतिदिन इन परिवारों को 250 पैकेट का वितरण करना शुरू किया । वही 11 अप्रेल को इन्होंने पुनः सूखा राशन वितरण करना शुरू कर दिया । इन्होंने बताया कि हमारी टीम ने निजी सहयोग से जितनी मदद थी वह करने की कोशिश की । मगर अब इन्होंने भी जिला प्रशासन की मदद लेना शुरु कर दिया है । रविवार को जिला कलक्टर के निर्देश पर 300 पैकेट का वितरण किया गया ।

error: Content is protected !!