*भोजन एवं मेडिकल सुविधा दवाइयां दिलाने हेतु दिया ज्ञापन*
भीलवाड़ा 18 अप्रैल इन दिनों कोरोना महामारी से अनेक देश अपने अपने संसाधनों एवं स्थानीय स्त्रोतों पर कोरोना महामारी को हराने में लगे हुए हैं। वहीं दूसरी और पड़ोसी देश पाकिस्तान में मानवीय मूल्यों का हनन करते हुए हिंदू अल्पसंख्यकों को कोरोना महामारी में सहायता एवं उपचार देने में भेदभाव किया जा रहा है।इस कारण हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय एवं माननीय प्रधानमंत्री महोदय को प्रेषित किया है। उन्होंने बताया कि लाँक डाउन के कारण ज्ञापन ईमेल से प्रेषित किया गया है। ज्ञापन में पाकिस्तान के विभिन्न प्रांतों में रह रहे हिंदू अल्पसंख्यकों यथा सिंधी बौद्ध सिक्ख आदि को इस महामारी में भी भोजन दवाइयां मेडिकल सुविधा आदि पहुंचाने में भेदभाव किया जा रहा। जिससे वहां का अल्पसंख्यक समुदाय विचलित एवं असहाय अवस्था में है। सोशल मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समाचार पत्रों में भी यह बात उजागर हो रही है। पाकिस्तान के हिंदू अल्पसंख्यकों को कोरोना महामारी में उचित मेडिकल सुविधा दवाइयां एवं भोजन दिलाने में भारत सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एवं पाकिस्तान एम्बेसी स्तर पर उचित एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने यह ज्ञापन प्रेषित किया गया है।