मण्डावर सरपंच ने मास्क बनाकर व बांटकर मनाया जन्मदिन

मण्डावर सरपंच प्यारी रावत ने अपना 31वां जन्मदिन दिन भर में मास्क बनाकर व ग्रामीणों में बांटकर मनाया। गौरतलब है कि मण्डावर सरपंच ने पिछला जन्मदिन विशाल कैरियर काउंसलिंग और रोजगार मेला लगा कर मनाया था। इस वर्ष भी कैरियर काउंसलिंग और रोजगार मेला आयोजन करना था परंतु कोरोना से लॉक डाउन के कारण संभव नहीं हो पाया। इससे पूर्व 2018 में जन्मदिन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर व पौधे वितरण कर मनाया था। प्यारी रावत के राजस्थान रावत राजपूत महासभा महिला प्रदेश अध्यक्ष , बजरंग सेना मातृशक्ति प्रदेश अध्यक्ष व सरपंच संघ प्रवक्ता का दायित्व निर्वहन कर रही है।

error: Content is protected !!