जयपुर – गांव के युवाओं को पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे लाने व पत्रकारिता के माध्यम से गांव के लोग गांव के मुद्दों की मीडिया पैरवी कर सके, इस उद्देश्य से पहली बार ऑनलाइन ग्रामीण पत्रकारिता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
उदयपुर के मेवाड़ मीडिया रिसोर्स सेंटर व जयपुर के विविधा महिला लेखन एवं संदर्भ केंद्र के द्वारा जूम एप्प के माध्यम से यह 5 दिवसीय ग्रामीण पत्रकारिता प्रशिक्षण कार्यक्रम 11 मई से 15 मई तक आयोजित किया जाएगा जिसमें रोजाना 1 घंटे की क्लास आयोजित की जाएगी।
रिसोर्स सेंटर के लखन सालवी ने बताया कि प्रशिक्षण में राजस्थान के अलग-अलग जगह से अनुभवी पत्रकारों द्वारा पत्रकारिता के गुर सिखाये जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में केवल ग्रामीण क्षेत्रों के युवा ही भाग ले सकेंगे। वहीं इच्छुक ग्रामीण अधिक जानकारी के लिए 98280 81636 पर संपर्क कर सकते है।
विविधा महिला आलेखन एवं संदर्भ केंद्र के मीडिया समन्वयक बाबूलाल नागा ने बताया कि विविधा संस्था ने पिछले डेढ़ दशक से राजस्थान के कई जिलों में जाकर ग्रामीण युवाओं को पत्रकारिता के प्रशिक्षण दिए हैं। साथ ही ऐसे युवाओं को फेलोशिप कार्यक्रमों से भी जोड़कर अपने ही इलाके में कार्य करने के मौके भी दिए हैं। आज प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कई युवा विभिन्न मीडिया संस्थानों में कार्य कर रहे हैं, वही गांवों के मुद्दों पर मीडिया पैरवी कर रहे हैं।