इंडियन ट्रेलब्लज़ेर वीमेन्स क्लब ने प्रतिस्प्रधा का ऑनलाइन आयोजन रखा

जयपुर। इंडियन ट्रेलब्लज़ेर वीमेन्स क्लब ने एक बार फिर प्रतिस्प्रधा का ऑनलाइन आयोजन रखा।
मौका था मातृ दिवस का जिसमे की आयोजको ने अपने व्हाट्सप्प ग्रुप में समस्त सदस्यो ने अपने बच्चों के साथ फोटोज मंगाई जिसमे अधिकतर सदस्यो ने फोटोज भेजी।
समस्त फोटोज के आने के उपरान्त क्लब की कमेटी सदस्य ज्योति शर्मा को विनर घोषित करने की लिए नियुक्त किया गया तदोउपरान्त आज दोपहर विजेता का नाम घोषित किया गया।
आयोजक डॉ. नीरज माथुर ने बताया ज्योति शर्मा के अनुसार मातृ दिवस फोटो कॉन्टेस्ट की विजेता क्लब सदस्य श्रीमती ख़ुश्बू कछावा को घोषित किया गया।
डॉ. माथुर के अनुसार वैसे समस्त सदस्यो की फोटोज काबिले तारीफ रही। इस अवसर पर सभी ने ख़ुश्बू कछावा को बधाई दी जबकि विजेता को जस राज पॉलिमर की तरफ से बेड कवर दिया जायेगा ।
विदित रहे इंडियन ट्रेलब्लज़ेर वीमेन्स क्लब लोकडाउन पीरियड में बहुत से गेम में तरह तरह के टास्क देते रहा और प्राइज का भी प्रावधान रखा गया।

error: Content is protected !!