कमठा मजदूरों को ढाई हजार की सरकारी सहायता जल्दी दिलाने की मांग कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने बाड़मेर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर आर के शर्मा से मिलकर एक सो पंजीकृत कमठा मजदूरों की सूची के साथ ज्ञापन सौंपकर सरकार द्वारा घोषित कोरोना महामारी के दौरान पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को व स्ट्रीट वेंडर को ढाई हजार रुपये की सरकारी सहायता देने की मांग की मजदूर नेता लक्ष्मण बड़ेरा ने बाड़मेर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा से अनुरोध किया कि 25 मार्च 2020 को श्रम विभाग के शासन सचिव नीरज के पवन ने अधिसूचना जारी कर समस्त जिला कलेक्टरों को यह निर्देश दिया था कि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को कोरोना महामारी के के दौरान ढाई हजार रुपये की सहायता दी जाएगी जिन लोगों के खातों में सहायता राशि जमा नहीं होगी उनको जिला कलेक्टर के स्तर पर नगद भुगतान किया जाएगा लेकिन जो सहायता राशि से वंचित रहे उनको किसी प्रकार का जिला स्तर पर नगद भुगतान की कोई व्यवस्था नहीं की गई इसलिए यूनियन मजदूरों के श्रमिक कार्ड श्रम विभाग से अपडेट करवा कर उनकी सूची बनाकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सुपुर्द करते हुए आग्रह किया कि कोरोना महामारी के दौरान सरकारी सहायता से वंचित मजदूरों को स्ट्रीट वेंडर को जिला कलेक्टर कार्यालय स्तर पर सरकरी सहायता देने की व्यवस्था की जावे ताकि कोरोना महामारी के दौरान काम धंधे चौपट हो जाने से प्रभावित मजदूरों को आर्थिक राहत मिल सके इस दौरान बाड़मेर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने मजदूर नेता को आश्वस्त किया कि जल्दी ही सरकारी सहायता से वंचित मजदूरों को ढाई हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की व्यवस्था की जाएगी इस पर मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर का हार्दिक आभार व्यक्त किया
