गाँव-गाँव, ढाणी-ढाणी पहुँचा सचिन सुरक्षा संदेश

कांग्रेस पार्टी के युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि “सचिन सुरक्षा संदेश” कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बोला, हाथीतला, व रामदेरिया में मास्क व सेनेटाइजर वितरित किये गये।

कोरोनो वैश्विक महामारी का भयावह चेहरा सामने आने लगा है। भारत में संक्रमित मरीजो के नए रिकॉर्ड रोज बन रहे है। कोविड-19 महामारी को लेकर अगले कुछ माह हमें विशेष सतर्कता बरतनी होगी। किसी भी तरह की लापरवाही से हमें बचना होगा और सार्वजनिक क्षेत्रों का उपयोग कम करना होगा ओर बार -बार साबुन से हाथ धोने व सेनेटाइजर करते रहना होगा। ऐसे में सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग रखने, मास्क पहनने एवं भीड़ से बचने जैसी सावधानियां रखें। विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं कई विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले समय में कोरोना की स्थिति और विकट हो सकती है, ऐसे में हमें पूरी तरह सजग और सतर्क रहना होगा। यह बात युवा कांग्रेस नेता आज़ादसिंह राठौड़ ने ‘सचिन सुरक्षा संदेश’ कार्यक्रम के ग्राम पंचायत हाथीतला में कही ।
राठौड़ ने बताया की कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। इस महामारी के संक्रमण से बचाव हैल्थ प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना हम सबके लिए जरूरी है। इसको लेकर कार्यकर्ताओं की टीम के माध्यम से “सचिन सुरक्षा संदेश” कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को मास्क एवं सेनिटाइजर वितरण के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने व सावधानी रखने का संकल्प दिलाया जा रहा है।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत बोला में दोस्त अली, सिकन्दर खान, साले मोहम्मद, सलीम खान, ग्राम पंचायत हाथीतला में सवाई सिंह, विशनाराम चौधरी,अवतार सिंह,पेमा राम सोनी, गुमनगिरी गोस्वामी, मला राम मेघवाल ओर ग्राम पंचायत रामदेरिया में भंवराराम गोदारा जीवराज सिंह, मूल सिंह, घमण्डाराम, हनुमान सिंह, लक्ष्मण गोदारा, भवानी सिंह, रामा राम राइका, उपस्थित रहे ।

गिरधर सिंह ( कार्यालय, श्री आज़ाद सिंह राठौड़)
– +91 96801 10611

error: Content is protected !!