हरी शेवा उदासीन आश्रम में गुरुजनों के वार्षिकोत्सव में हुई धर्मध्वजा स्थापना

भीलवाड़ा। प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी हरी शेवा सनातन मंदिर में चल रहे वर्षिक उत्सव के दूसरे दिन वैदिक मंत्रोचार के साथ एवं परंपरा अनुसार धर्मध्वजा रोहण हुआ। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के सानिध्य में महंत स्वरूपदास, महंत हनुमानराम, संत मयाराम, संत राजाराम ,संत गोविंद राम सहित उपस्थित ट्रस्टीगण पदाधिकारीगण व अन्य ने अपने गुरुजनों की स्तुति एवं ध्यान किया। गुरुजनों की समाधि साहब का पूजन अर्चन हुआ। प्रातः काल नितनेम पश्चात सत्संग प्रवचन की श्रृंखला में महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने भजन *हरी शेवा धाम जो झंडो झूले हिंदू धर्म जो झंडो झूले, करे जेको दर्शन हरिय जी दया सा किस्मत खुले ,* प्रस्तुत किया। महंत स्वरूप दास जी ने *मुखे याद पल पल हरी आ हरी,* एवं महंत हनुमान राम ने *बाबा हरिराम तुहिजां बचडा आहियूं तूहिजे चरणन में सिर था निवायूं* भजन प्रस्तुत किया।
सायंकाल में भगवान जगन्नाथ की यात्रा हरी शेवा आश्रम में पहुंची जहां भगवान का स्वागत कर विराजित किया गया। भगवान जगन्नाथ हरी शयनी एकादशी पर पुनः निजधाम पधारेंगे। आज के कार्यक्रम में गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को भी याद करते हुए नमन किया एवं कहा कि वह सैनिक बॉर्डर पर राष्ट्र की रक्षा करते हैं एवं संत भी एक सैनिक की तरह समाज की रक्षा का कार्य करते हैं। भजन कीर्तन पश्चात प्रार्थना में महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने सर्व समाज के कल्याण की कामना की एवं कोरोना महामारी से मुक्ति की प्रार्थना की।
कल बुधवार को श्री रामायण का अखंड पाठ प्रारंभ होगा नितनेम भजन कीर्तन होंगे । संपूर्ण कार्यक्रम का सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण किया जा रहा है ताकि किसी प्रकार की भीड़ एकत्र ना हो ।उन्होंने सभी से सरकारी निर्देशों की पालना का आग्रह किया है।

MOOLCHAND PESWANI
68. GANDHI PURI
SHAHPURA DISTT BHILWARA
MOB-94146 77775

error: Content is protected !!