जिले स्तर पर सम्मानित होगी सरपंच प्यारी रावत

राजसमन्द जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल द्वारा कोरोना महामारी के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन व कार्य करने वाली ग्राम पंचायत को जिला स्तर पर सम्मानित करने की घोषणा की गयी थी। इन पुरस्कारों के लिए प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. दिनेश राय सापेला ने कमेटी के समक्ष मूल्यांकन प्रपत्र रखें, जिसे कमेटी ने जांच कर सर्वश्रेष्ठ पंचायतों का चयन किया। जिसमें राजसमन्द जिले के भीम पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मण्डावर का सर्वश्रेष्ठ पंचायतों में चयन किया गया है। शनिवार को आयोजित समारोह में मण्डावर सरपंच प्यारी रावत को यह सम्मान प्रदान किया जाएगा।

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. दिनेश राय सापेला द्वारा पूर्व में इसका लोगो जारी कर 3पी पंचायत अवार्ड की रूपरेखा तैयार की गयी थी। प्रोमिस फाॅर प्रोटेक्शन विथ पार्टिशिपेशन के नाम से इस अवार्ड के लिये संबंधित पंचायत समिति के विकास अधिकारी के माध्यम से ग्राम पंचायतों के प्राप्त आवेदन अनुसार सर्वश्रेष्ठ पांच पचायतों का चयन उनके परफॉर्मेंस के आधार पर किया गया है। सुरक्षा, सर्तकता और सहभागिता इसके प्रमुख आधार स्तम्भ है। इसमें क्वारेंटाइन सेंटर की व्यवस्थाएं, हाॅम क्वारेंटाइन की पालना, कोरोना पाॅजिटीव की संख्या, पंचायत द्वारा वितरीत किये गये मास्क व सेनेटाइजर की संख्या, नरेगा योजना में प्रदत्त रोजगारों की संख्या और जारी किये नये जाॅब कार्ड की संख्या, क्वारेंटाइन सेंटर पर किये गये निरीक्षणों की संख्या, आये गये प्रवासियों की संख्या आदि का आंकलन किया गया है।

इनका कहना
हमारी ग्राम पंचायत में कोरोना महामारी के दौरान सभी शिक्षक, आंगनबाड़ी कर्मी , वार्ड पंच, पंचायत सहायक व कोरोना रक्षक का अहम योगदान रहा। हमारी मण्डावर पंचायत को बेहतरीन प्रबंधन के लिए चयन करने पर का श्रेय पूरी टीम वर्क को देती हूं। जिन्होंने संकट के समय बेहतरीन कार्य किया।

प्यारी रावत
सरपंच- ग्राम पंचायत मण्डावर

error: Content is protected !!