फालना पाली निवासी एस. पी. यू. कॉलेज में वाणिज्य की छात्रा सुरभि भाटी ने स्टार बुक ऑफ़ इंटरनेशनल रिकॉर्ड बनाया है। स्टार बुक ऑफ़ इंटरनेशनल के एडिटर ने बताया कि सुरभि का मल्टी टैलेंटेड गर्ल का रिकॉर्ड उसके द्वारा बनाये गये मेहँदी डिज़ाइन एवं स्कैचिंग और डांसिंग के लिए बना है। सुरभि ने इसका श्रेय अपने माता पिता रेखा भाटी – श्री कैलाश भाटी, भाई हितेश भाटी अवं सिस्टर राजुल भाटी को दिया है।