श्री सेला फालना पाली निवासी तथा एस. पी. यू. कॉलेज में अध्यनरत पूनम सुथार का नाम इंडीजेनियस सक्सेस वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ है। इंडीजेनियस सक्सेस वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक ने पूनम सुथार को एक्सीलेंस स्केचेर माना है। पूनम ने कल्चरल तथा शिक्षा में भी कई सर्टिफिकेट लिए है। वर्तमान में पूनम एस. पी. यू. कॉलेज फालना में अध्ययन कर रही है। पूनम ने इसका श्रेय अपने माता पिता तथा परिवारजन को दिया है।