श्री सुनील बेनीवाल ने उत्तर पष्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया। श्री सुनील बेनीवाल, भारतीय रेल यातायात सेवा के 2005 बैच के अधिकारी है। इससे पूर्व श्री सुनील बेनीवाल वरि. मण्डल वाणिज्य प्रबंधक-दिल्ली मण्डल के पद पर कार्यरत थे।
श्री सुनील बेनीवाल ने एमएनआईटी-जयपुर से विद्युत अभियान्त्रिकी में स्नातक षिक्षा प्राप्त की है। श्री सुनील बेनीवाल उत्तर रेलवे पर विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके है। इन्हें वाणिज्य तथा परिचालन के क्षेत्र में विषिष्ठ अनुभव प्राप्त है। श्री बेनीवाल प्रतिनियुक्ति पर छतीसगढ़ सरकार में अपर आवासीय आयुक्त के पद पर अपनी सेवायें प्रदान कर चुके हैं।
वरि. जन सम्पर्क अधिकरी
उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर