की कमी को लेकर उठाये मुद्दों पर राज्य
सरकार ने गम्भीरता दिखाते हुए तत्काल समाधान के प्रयास किये।जिला कलेक्टर
आशीष मोदी इस दिशा में प्रयास कर रहे थे ,कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो
पर नियंत्रण लिए चिकित्सकों और पैरा स्टाफ की सख्त आवश्यकता महसूस की जा
रही थी,,इन मुद्दों को केवल जनता के सामने लाये बल्कि उचित माध्यम से
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा तक पहुंचाए ,
जिला कलेक्टर आशीष मोदी के माध्यम से जैसलमेर में चिकित्सकों और पैरा
मेडिकल,तकनीकी स्टाफ की कमी को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।जिस पर
राज्य सरकार ने शुक्रवार को 15 वरिष्ठ चिकित्सको की पोस्टिंग कर दी वही
साथ ही जिले में कोविड की स्थति देखते हुए जिला स्वास्थ्य समिति के
माध्यम से बीस चिकित्सा अधिकारी और तीस पैरा मेडिकल जिसमे जी एन एम,लेब
टेक्नीशियन आदि की भर्ती की स्वीकृति जिला कलेक्टर को दी हैं।।प्रमुख
शासन सचिब अखिल अरोड़ा ने आदेश जारी कर यू टी बी आधार पर एम बी बी एस और
पी जी डिग्री धारकों की नियुक्ति जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से करने
तथा पैरा मेडिकल स्टाफ की एन यू एच एम से भर्ती की आदेश दिए है। पैरा
मेडीकल का मानदेय एन यू एच एम से किया जाने के आदेश दिए है,
कोरोना संक्रमण के मामले लगातार शहर में बढ़ने से अंजना खौफ लोगो में पैदा
हो गया ,स्वास्थ्य विभाग स्टाफ की कमी बता कर हाथ झटक रहा था ,ऐसे में
जिला कलेक्टर आशीष मोदी द्वारा चिकित्सको और पैरा मेडिकल की स्वीकृति
लाने के सार्थक प्रयास किये जो सफल रहे ,अब जैसलमेर की जनता को बेहतर
स्वास्थ्य सेवाएं मिल पायेगी।
अशोक तंवर ,पूर्व सभापति ,नगर परिषद
जैसलमेर