राज्य स्तरीय सिन्धी काव्य प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

प्रतियोगिता में जयपुर के हरीश करमचंदानी रहे प्रथम
जयपुर, 7 अक्टूबर (वि.)। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती वर्ष को समर्पित ’’राज्य स्तरीय सिन्धी काव्य प्रतियोगिता’’ का आयोजन किया गया। अकादमी सचिव संजय झाला ने बताया कि अकादमी की ओर से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष को समर्पित देशभक्ति गीत एवं कविताओं पर आधारित काव्य प्रतियोगिता में जयपुर के वरिष्ठ सिन्धी साहित्यकार श्री हरीश करमचंदानी प्रथम रहे। प्रतियोगिता में जयपुर की श्रीमती नन्दिनी पंजवानी द्वितीय एवं जयपुर के ही श्री लक्ष्मण पुरसवानी तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार जयपुर की सुश्री रोमा चांदवानी एवं अजमेर के श्री जयकिशन गुरबानी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

श्री झाला ने यह भी बताया कि प्रतियोगिता 9 अगस्त भारत छोड़ो आन्दोलन दिवस से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मध्य आॅनलाईन आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में राज्य के सिन्धी साहित्यकारों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं को अकादमी की ओर से प्रशस्त्रि पत्र से सम्मानित किया जायेगा।
(संजय झाला)
सचिव

error: Content is protected !!