बाड़मेर जिले के बालोतरा उप खंड मुख्यालय पर टाटा नगर समदड़ी रोड पर तेज़
गति से चल रहे ट्रेक्टर ट्रोले ने सड़क पर चल रहे सायकिल सवार बालक को
टक्क्र मार कुचल दिया ,ट्रोला चालक वाहन छोड़ भाग गया ,घटना स्थल पर भारी
भीड़ हो गयी ,पुलिस को सुचना देने पर पुलिस थाना बालोतरा मौके पर पहुंचे
,बालक की बुरी तरह कुचल जाने से मौके पे ही मौत हो गयी ,मृतक की पहचान
नहीं हो पाई अभी तक ,पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया ,शव मोर्चरी में रखवाया
हैं ,
