नाबालिग के साथ दुष्कर्म ,एक ने दुष्कर्म किया दूसरे ने वीडियो बनाया

पुलिस अधीक्षक ,कलेक्टर पीड़िता से मिलने अस्पताल पहुंचे

बाडमेर सरहदी जिले बाडमेर के एक गांव में एक नाबालिग बालिका के साथ
दुष्कर्म का मामला सामने आया।जिसमे दो अज्ञात लड़को में एक ने बालिका के
साथ दुष्कर्म किया।दूसरे ने उसका वीडियो बनाया।।बेहोशी की हालत में
बालिका को राजकीय अस्पताल बाडमेर में उपचार के लिए भर्ती कराया।।पुलिस
अधीक्षक आनंद शर्मा और जिला कलेक्टर विश्राम मीणा घटना की गंभीरता को देख
पीड़िता से मिलने अस्पताल पहुंचे।।

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि शिव क्षेत्र के रतकुड़िया गांव में
मंगलवार दोपहर को एक पंद्रह वर्षीय बालिका घर से निकली थी।शाम तक वापस
नही लौटने पर घर वालो ने तलाश शुरू की देर रात बालिका बेहोशी की हालत में
गांव की स्कूल के पीछे मिली।।जिसे बाडमेर अस्पताल उपचार के लिए लाया गया।
अभी अस्पताल में पीड़िता से मिले।उससे बात की।बालिका ने बताया कि दो लड़के
थे ।उन्होंने मोटरसाइकिल पर बिठाया और स्कूल के पीछे ले गए।एक लड़के ने
जबरदस्ती की दूसरे ने वीडियो बनाया।।पीड़िता आरोपियों को पहचान बताने में
असफल रही।।पीड़िता के पिता द्वारा अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कराया।।पुलिस थाना शिव में पोक्सो एक्ट और आई टी एक्ट में मामला दर्ज कर
जांच शुरु कर दी। मामले को पूर्ण गम्भीरता से लेकर त्वरित कार्यवाही के
लिए टीमे गठित कर दी है।

error: Content is protected !!