बाड़मेर जिले के सरहदी क्षेत्र में पशु चराने गया एक बालक गांव में खेत की
तारबंदी में छोड़े गए करंट की चपेट में आ गया ,सरहद पर बीजराड़ थाना
क्षेत्र के रतासर गांव में एक किशोर बकरियां चरा रहा था ,इसी दौरान एक
खेत पर की गयी तारबंदी उसका पाँव तारबंदी की अर्थिंग तार पर आ गया
,जिससे किशोर करंट की चपेट में आ गया ,उसकी मौत हो गयी ,पुलिस थाना
बीजराड़ से पुलिस दल मौके पे पहुंचा ,घटना का मौका मुआयना कर रहा हैं. खेत
मालिक ने खेत की सुरक्षा के लिए के लिए लगी तारबंदी में करंट छोड़ रखा था