रोको टोको मास्क पहनो ,यही वेक्सीन हे अजय सिंह
जैसलमेर हवेलियों के शहर जैसलमेर में कोरोना संक्रमण बढ़ते मामलो ने सभी
के चेहरों पर चिंता की लकीरें ला दी हैं,प्रतिदिन कोरोना संक्रमण से दो
तीन मौतें आम , इसके बावजूद कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं ,ऐसे लोगों को
समझाईस के लिए बुधवार अलसुबह जैसलमेर पुलिस ने कोरोना जनजागरण अभियान का
आगाज़ किया ,टाइगर डॉ अजय सिंह राठोड अपनी पुलिस टीम के साथ हाथों में
मास्क लेकर बीच गळी मोहल्लों ने निकल पड़े ,अजय सिंह ने बिना मास्क घूम
रहे लोगो को रोका फिर टोका मास्क कहाँ हैं ,टाइगर ने ऐसे लोगों को खुद
मास्क पहनाया ,यह सिलसिला सूर्य की पहली किरण के साथ शुरू हुआ ,शहर के
मुख्य मार्ग हनुमान सर्किल सर्वाधिक भीड़ भाड़ वाला इलाका हे टाइगर ने यही
से लोगों मास्क पहनाना शुरू किया ,संकड़ी गलियों में जाकर लोगों को जागरूक
किया ,लोगो को कोरोना गाइड लाइन मास्क ,सेनेटाइजर ,और सोसल डिस्टेंसिंग
का फिर पाठ पढ़ाया ,जैसलमेर में कोरोना संक्रमण के मामले प्रतिदिन आने से
लोगों में भय व्याप्त हैं ,पुलिस अधीक्षक ने लोगों को समझाईस की कि जितना
हो घरों में रहे , अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखने को प्राथमिकता
बनाएं ,भीड़ भाड़ न करे न जाएँ ,,
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो के बाद भी कुछ लोग लापरवाही बरत खुद के साथ
औरों को भी संकट में डाल रहे हैं ऐसे लोगों को समझाईस के लिए लिए आज
विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं ,मास्क वितरण के साथ सोसल डिस्टेंसिंग ,और
सेनेटाइजर महत्व समझा रहे हैं ,पुलिस विभाग समाज के हर तबके के सहयोग के
लिए अपना धर्म रही हैं ,पिछले सात महीनों पुलिस ने अपना प्रति मानवीय
धर्म निभाया हैं ,आगे भी निभाएंगे ;डॉ अजय सिंह राठोड ,पुलिस अधीक्षक
जैसलमेर