संयुक्त निदेशक डॉ जागेश्वर ने पोकरण स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया

वार्ड में फैली अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी,व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की दी हिदायत

जैसलमेंर स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ जोगेश्वर प्रसाद ने पोकरण सी एच सी का आकस्मिक निरीक्षण किया।।प्रसाद के अचानक निरीक्षण में पहुंचने पर अस्पताल प्रशासन में हड़कम्प मच गया।।उन्होंने निशुल्क दवा योजना के काउंटर और वितरण व्यवस्थाएं देखी।साथही उन्होंने अस्पताल के वार्ड का निरीक्षण किया।।वार्ड में मरीजों के लिए व्यवस्थाएं नाकाफी होने तथा साफ सफाई में लापरवाही बरतने पर उन्होंने नाराजगी जताई तथा बी सी एम ओ को तत्काल व्यवस्थाएं सुधारने की हिदायत दी।डॉ जोगेश्वर प्रसाद ने बताया कि वार्ड में मरीजों के बेड व्यवस्थित नही थे,न चादरें लगी थी न कम्बलों की व्यवस्था थी।उन्होंने बताया कि मरीजों के अटेंडर के लिए स्टूल की व्यवस्था भी नही दिखी।।साफ सफाई का अभाव था ।लेबर रूम में भी काफी अव्यस्थाएँ मिली।।उन्होंने बताया कि पोकरण में कोरोना की वर्तमान स्थति को लेकर समीक्षा की तथा कोविड सेंटर का निरीक्षण किया।।कोविड सेंटर की व्यवस्थाएं उच्च स्तरीय तो नही मिली लेकिन संतोषप्रद थी।।उन्होंने बताया कि वार्डो की अव्यवस्थाओं को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।साथ ही नियमित सफाई व्यावस्था के निर्देश दिए गए। उनके द्वारा मरीजों से मिलकर अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की गई।।

error: Content is protected !!