रियां बड़ी नवनिर्वाचित प्रधान उगमा देवी व पंचायत सिमिती सदस्यो का किया स्वागत

रियां बड़ी निकटवर्ती झिटियां में ककडा़वा परिवार के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में रियां पंचायत समिति से निर्वाचित प्रधान उगमा देवी गोरा का स्वागत किया। इस माैके पर जुलूस निकाला गया,जो झिटियां गांव से पुनाराम जी ककडा़वा कि ढाणी तक निकाला।
इस अवसर पर भाजपा युवा नेता व प्रधान प्रतिनिधि मदन जी गोरा,रालोपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट विजय पाल चौधरी, जिला परिषद सदस्य हिरा राम जी राव, पंचायत समिति सदस्य पिंकी कंवर जी, चेनाराम जी गोदारा, महेन्द्र सिंह राजपूत,संग्राम जी बोरानिया बिजाथल संरपच आदि माैजूद थे। मंच संचालन राहुल पुरी भुवाल ने किया।
इस अवसर निलु सिहं जी पुर्व सरपंच झिटियां रामाकिशन जी ककडा़वा, रामपाल जी ककडा़वा, हुक्माराम धनकड़, सुरेश आंवला, आदि माैजूद थे।

error: Content is protected !!