सर्वजन विकास एवं सेवा संस्थान की और से गणतंत्र दिवस मनाया गया

जयपुर। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में सर्वजन विकास एवं सेवा संस्थान की और से महिलाओ और बालिकाओ का फलाहार वितरण कार्यक्रम रखा गया साथ ही बालिकाओ का डांस और छोटी बच्चियों का पैन्टिन्ग कॉम्पिटिओं भी रखा गया जिसमे ज्यादा से ज्यादा बालिकाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, साथ ही पैन्टिन्ग कम्पटीशन में छोटे छोटे बच्चियों ने हिस्सा लेकर तिरंगा की पेंटिंग बनाई। इसके बाद दोनों कॉम्पिटिशन समाप्त होने के बाद प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता को पुरुस्कृत किया गया इसके बाद सभी महिलाओ और बच्चियों को फलाहार वितरित किया गया।
संस्थान के अध्यक्ष सुरेश आलोरिया ने बताया की हम लगातार ऐसे कार्यक्रम जगह जगह कर रहे है, जिससे महिला शशक्तिकरण के तहत महिलाओ और बच्चियों को मोटिवेशन मिल रहा है साथ ही साथ ही बच्चियों में जो प्रतिभा छिपी हुई है वो निकल कर सामने आ रही है, इनके अलावा हम हर जगह महिलाओ को आत्म रक्षा हेतु भी ट्रेनिंग शुरू करवाएंगे जिससे महिलाये और बच्चिया साहसी बने ताकतवर बने।
इस अवसर पर संस्थान की महासचिव वंदना मुण्डोतिया, टीकम फुलवरिया, भारती वर्मा के अलावा बहुत सारी महिलाये और बच्चियों सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित रहे।

सुरेश आलोरिया – अध्यक्ष
सर्वजन विकास एवं सेवा संस्थान
9314149876

error: Content is protected !!