स्वर्गीय श्री मूलचंद हर्ष स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज

खेलों से जीवन में अनुशासन आता है -सुनील बोहरा
खेल समाज को जोड़ने का ”काम करता है बसंत छंगाणी

जैसलमेर / पुष्करणा स्मार्ट यूथ क्लब द्वारा सभी श्री मूलचंद हर्ष स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमें भाग ले रही है जिन्हें 4 – 4 के दो ग्रुपों में बांटा गया है हर टीम तीन मैच खेलेगी। युवाओं में अनुशासन एवं खेलों के प्रति लगाव को बढ़ाने के उद्देश्य से क्लब द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है आयोजन कमेटी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का शुभारंभ गायत्री शक्तिपीठ के भक्त एवं शिक्षा में शिक्षाविद सुनहरा सुनील बोहरा बसंत छंगाणी राजेंद्र बिस्सा सुरेंद्र बिस्सा कमल झमेरिया संदीप थानवी नरेश जोशी के कर कमलों द्वारा गणेश पूजन के साथ किया गया सुनील बोहरा ने बताया कि खेल मनुष्य में अनुशासन की परिभाषा को सिद्ध करता है खेलों से मनुष्य अनुशासन एवं स्वास्थ्य लाभ को प्राप्त करता है इसी प्रकार शिक्षाविद बसंत छंगाणी ने बताया कि खेल समाज को जोड़ने का काम करता है इसलिए समाज में खेलों का होना नितांत आवश्यक है आयोजन कमेटी ने बताया कि उदघाटन मैच विकिंग्स और द वाॅरियस के बीच खेला गया जिसमें विकिंग्स विजयी रहे । इसी प्रकार दूसरा मैच टर्बो चार्जर और डेजर्ट क्लब बीच खेला गया जिसमें टर्बो चार्जर ने विजय हासिल की । आज के दिन का सबसे रोमांचक मैच द आॅरिजनल्स और आजाद क्लब के बीच खेला गया। इस कड़े मुकाबले में की आजाद क्लब टीम विजई हुई। हर्ष परिवार के ओमप्रकाश हर्ष, सुरेश कुमार हर्ष और संजय हर्ष ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए ऐसे कार्यक्रमों की समाज में आवश्यकता बताई।

error: Content is protected !!